एएसजी आइ हास्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा डुमरांव में मुफ्त आंख जांच शिविर आयोजित
डुमरांव. शुक्रवार को नगर के कलावती मैरेज हाल के पीछे सिटी शाइन आई हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एएसजी आइ हास्पिटल के विशेषज्ञों ने आंखों की जांच की. मुफ्त फेको ऑपरेशन् भी किया गया, जिसका लाभ लोगों ने उठाया। इसमें डा. दीपक सिंह, डा० आमिर बवेज, महेश गुप्ता, मनोज ठाकुर, गुलाम दस्तगीर, शिवम् नेगी, प्रहलाद कुमार, मुन्ना खान चश्मा वाला आदि उपस्थित रहें. जिसके सहयोजक मुन्ना खान चश्मा वाला थे।