बिहारशाहपुरसीतामढ़ी

विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

डुमरा, सीतामढ़ी। विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 के शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण 24 मार्च 2025 से डायट डुमरा परिसर में प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 27 मार्च 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।

प्रशिक्षण में शिक्षकों को स्वास्थ्य शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, किशोर स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं आरोग्य से संबंधित विषयों को प्रभावी ढंग से छात्रों तक पहुंचा सकें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजीता कुमारी, रानी कुमारी, नीलमणि मिश्रा, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार एवं रमेश कुमार मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित हैं। ये सभी प्रशिक्षक स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष अनुभव रखते हैं और सहभागी शिक्षकों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी प्रदान कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से विकास कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, शारदा मणि सहित अन्य उपस्थित रहें।

डायट डुमरा के प्राचार्य अर्चना कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण से शिक्षक विद्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएंगे और छात्र-छात्राओं के समग्र विकास में योगदान देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *