पटनाबिहार

बरेली में बिहार के पांच शिक्षक राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित

पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत बंजरिया प्रखंड अंतर्गत चितहां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मो. समी अख्तर, मध्य विद्यालय महम्मदपुर बरसौनी, पूर्णिया के प्रभारी प्रधानाध्यपिका, शाहीन अख्तर सहित मो. नुरूल होदा, रूपरेखा कुमारी, मुगेर, प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास कसबा पूर्णिया की शिक्षिका पूजा बोस को राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है.

यह सम्मान उन्हें 25 जनवरी रविवार को एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा बरेली स्थित जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मिला. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं नित्य नए नवाचारों के प्रयोग के लिए के मिला. इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार, मुख्य अतिथि विधानपार्षद कुंवर महाराज सिंह व अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर किया गया.

बता दें कि कार्यक्रम में मो. होदा और मुरादाबाद की शिक्षिका पल्लवी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सम्पादित पुस्तक नवाचारी शिक्षक शिक्षण पद्धति नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. शिक्षक मो. समी अख्तर ने बताया कि इस पुस्तक में देश भर के लगभग 25 नवाचारी शिक्षकों के नवाचारों को शामिल किया गया है. जिसमें उनका भी नवाचार शामिल है. मौके पर ई. ए.के सिंह, डॉ. रवि शरण सिंह चौहान व राज्य महिला आयोग की सदस्या पुष्पा पांडे सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *