spot_img

मोतीहारी : फाइलेरिया मरीजों ने लोगों से की सर्वजन दवा सेवन की अपील

यह भी पढ़ें

मोतिहारी, बंजरिया, तुरकौलिया, पिपरा में पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म से जुड़ लोगों को जागरूक करेंगे फाइलेरिया के मरीज

– 8 जनवरी से 23 प्रखंडों में होगा नाईट ब्लड सर्वें

-10 फ़रवरी से खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा : डॉ शर्मा

मोतिहारी। जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से हाथीपाँव के मरीज भी आगे आए हैं। 10 फ़रवरी से आयोजित होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले के बंजरिया प्रखंड के झखिया ग्राम में पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म बनाकर फाइलेरिया के रोगियों को जोड़ा जा रहा है ताकि समुदाय में फाइलेरिया के मरीज इस गंभीर बीमारी से अपने आस-पास व समाज के लोगों को बचाव हेतु जागरूक कर सकें।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि बंजरिया प्रखंड के झखिया ग्राम में पार्वती नाम की पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म तैयार किया गया है जिसमें फाइलेरिया (हाथी पाँव) के मरीजों ने आस पास के क्षेत्रों, मछली व्यवसायियों व आमजनों से सर्वजन दवा सेवन करने की अपील की।

13 मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण

बंजरिया पीएचसी के डॉ त्रिपुरारी ने बताया कि हाथीपाँव मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने के बाद होता है। यह एक लाइलाज बीमारी है जिसका बचाव वर्ष में एकबार सर्वजन दवा सेवन करना ही है, उन्होंने बताया की झखिया में 13 मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया।

उन्हें किट इस्तेमाल की विधि के साथ व्यायाम भी बताए ताकि पैर का सूजन कम हो। मौके पर हाथीपाँव मरीज कपिलदेव सहनी (58 वर्ष) ने अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि बाएँ पैर में 30 वर्ष से फाइलेरिया है। मेरे आसपास बहुत लोग फाइलेरिया से ग्रसित है। मै नहीं चाहता कि इस रोग का शिकार और भी लोग हों।

इसलिए मै सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में जन जागरूकता में सरकार का सहयोग करूंगा। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के मोतिहारी, बंजरिया, तुरकौलिया पिपरा व अन्य प्रखंडों में पेशेंट प्लेटफार्म का निर्माण सीफार संस्था के जिला प्रतिनिधि, पीएचसी प्रभारी, भीबीडीएस व स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के रोगी खुद पेशेंट प्लेटफार्म (समूह) बनाकर गांव- गांव घूमकर आम लोगों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में अपने अनुभव के साझा करेंगे, फाइलेरिया से बचाव की जानकारी देंगे, साथ ही 10 फ़रवरी से एमडीए राउंड के दौरान फाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन करने की अपील करेंगे।

8 जनवरी से 23 प्रखंडों में होगा नाईट ब्लड सर्वें

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी से जिले के 23 प्रखंडों में फाइलेरिया के परजीवी की खोज को रात्रि में निःशुल्क नाईट ब्लड सर्वें चलाया जाएगा। उसके बाद बैनर, पोस्टर व प्रचार प्रसार के साथ सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा।

जिसमें आशा, भीडीसीओ, जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी सहयोग करेंगे। इस मौके पर डॉ त्रिपुरारी, भीबीडीएस सुमन कुमार, डॉ भारत भूषण, जीविका सामुदायिक समन्वयक कविता कुमारी, पूजा कुमारी, सिफार डीसी सिद्धांत कुमार, महेंद्र प्रताप, सरपंच नत्थू यादव, डीलर बाबूलाल सहनी व अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें