मोतीहारी : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम – फाइलेरिया मरीजों के समूह ने किया लोगों को जागरूक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -
  • पिपराकोठी प्रखंड के गोविंदापुर टिकैता में हुआ फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफार्म का गठन
  • एमएमडीपी किट वितरण के साथ हाथीपांव मरीजों को साफ-सफाई एवं व्यायाम के बताए गए तरीके

मोतिहारी। जिले में आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफ़ी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

जिले में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को पिपराकोठी प्रखंड के गोविंदापुर टिकैता में पवनपुत्र फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफार्म का गठन सीएचओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर 12 फाइलेरिया मरीजों के समूह ने लोगों को जागरूक किया। वहीं किरण देवी, गिनीलाल साह, मीरा देवी, मुन्नी देवी व अन्य फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया, साथ ही व्यायाम करने के तरीके बताए गए।

भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सिफार संस्था के द्वारा जिले के पिपराकोठी, बंजरिया, मोतिहारी सदर, तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेशेंट प्लेटफार्म का गठन किया गया है, ताकि फाइलेरिया के रोगी पेशेंट प्लेटफार्म बनाकर अपने घरों के आस पास, गली, कस्बों के लोगों को 10 फ़रवरी 2024 से चलने फाइलेरिया राउंड के दौरान सर्वजन दवा सेवन करने के लिए प्रेरित करें।

- Advertisement -

सर्वजन दवा सेवन करना ही फाइलेरिया से बचाव का बेहतर उपाय है

पिपराकोठी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी ने बताया कि आगामी 10 फरवरी 2024 से आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खिलाई जाएगी, जिसमें 2 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को दवा सेवन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सर्वजन दवा सेवन करना ही फाइलेरिया से बचाव का बेहतर उपाय है।

क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला गंभीर रोग है फाइलेरिया

डीभीबीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला गंभीर रोग है, जो यदि किसी को एक बार हो जाए तो जिंदगी में कभी भी ठीक नहीं होता है।

लेकिन समय पर जानकारी मिलने के बाद उचित उपचार किया जाए तो इस बीमारी पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। इससे बचाव को साफ- सफाई एवं मच्छरदानी का प्रयोग आवश्यक है।

उन्होंने बताया की सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के द्वारा फाइलेरिया रोग से पीड़ित मरीजों को एक साथ नेटवर्क बनाकर जन जागरूकता फैलाया जा रहा है।

ताकि सर्वजन दवा सेवन की जानकारी आमजनों को भी हो। इस अवसर पर सीएचओ ओमप्रकाश, भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक संजय कुमार, आशा गीता देवी, चंदा देवी, मीरा देवी, आशा फैसिलिटेटर किरण कुमारी, एएनएम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें