मुजफ्फरपुर : एसएचजी में शामिल फाइलेरिया मरीजों को जन आरोग्य समिति का बनाया जाएगा मेंबर
ब्लॉक फोरम सदस्यों की बैठक में बोले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, फाइलेरिया नेटवर्क सदस्यों की एमओआइसी ने की सराहना
मुजफ्फरपुर। मीनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को ब्लॉक फोरम सदस्यों और स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान फाइलेरिया नेटवर्क सदस्यों के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन में किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया गया। मीनापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने फाइलेरिया नेटवर्क सदस्यों के कार्यों को सराहा और कहा कि फाइलेरिया की तरह ही अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर भी इसी तरह मदद की जरूरत है,
ताकि समुदाय के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि अब से स्वास्थ्य के किसी भी बैठक और जन आरोग्य समिति के सदस्यों के रुप में स्वयं सहायता समूह में शामिल फाइलेरिया मरीजों को भी मेंबर बनाया जाएगा। बैठक के दौरान महदैया, मधुबनी, मुस्तफ़ागंज, खरहर, कोइली, धरपुर गांव के 7 पेसेंट सपोर्ट ग्रुप की 12 मेंबर उपस्थित थी।
रजनी पीएसजी और ब्लॉक फोरम सदस्य की जसिया देवी ने एमडीए/आइडीए के दौरान की गई जागरूकता के बारे में बैठक में विस्तार से चर्चा की। एमओआईसी ने बताया कि फाइलेरिया पेशेंट नेटवर्क सदस्य और जिले के अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से फाइलेरिया मरीजों के एक बड़े वर्ग के साथ आ रही दिक्कतों पर चर्चा कर उसका निदान किया जाएगा।
मौके पर एमओआइसी राकेश कुमार, बीएचएम राहुल कुमार, बीसीएम कुमारी मीरा, एलएफ इंचार्ज अरविंद कुमार भारती, भीबीडीएस प्रियंका कुमारी, फार्मा एसआइटी विनय कुमार, नेटवर्क मेम्बर जसीया देवी, आब्दा खातुन, पूनम देवी कामनी देवी जगदीश प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।