बिहारवैशालीस्वास्थ्य

वैशाली : यूसुफपुर में फाइलेरिया मरीज हुए एकत्र, फैलाएंगे जागरूकता

वार्ड पार्षद माला कुमारी के सहयोग से जीवन ज्योति पेशेंट प्लेटफार्म बना 

सर्वजन दवा सेवन अभियान में फैलाएंगे जागरूकता

वैशाली। सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान जागरूकता व फाइलेरिया रोधी दवा खाने को अनुरोध करने के लिए वार्ड नंबर 31 की वार्ड पार्षद माला कुमारी आगे आयी हैं। माला कुमारी के सहयोग से यूसुफपुर में आठ फाइलेरिया मरीजों का एक पेशेंट प्लेटफार्म बना है। वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने बताया कि वार्ड नंबर 35 के फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफार्म के कुछ सदस्य आए थे, उन्होंने फाइलेरिया के बारे में बताया जिससे मुझे भी ऐसा लगा कि सामाजिक सरोकार के नाते मुझे भी कुछ करना चाहिए।

इसलिए मैंने भी कुछ फाइलेरिया पेशेंट को मिलाकर एक जीवन ज्योति पेशेंट प्लेटफार्म नाम का एक ग्रुप बनाया है। यह ग्रुप लोगों के बीच फाइलेरिया पर प्रचार प्रसार के साथ 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं घर घर दवा खिलाने के क्रम में दवा नहीं खाने वालों को समझाएगें। 

एमओआईसी ने की अपील

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने वीडियो अपील करते हुए लोगों से सर्वजन दवा के तहत मिलने वाली फाइलेरिया से बचाव की दवा लोगों से खाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। इससे बचने का एकमात्र रास्ता एमडीए/आइडीए के तहत खिलाई जाने वाली दवा है। इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *