एमएमडीपी किट डिस्ट्रीब्यूशन में फाइलेरिया मरीज ने रोग प्रबंधन के सिखाए गुर
13 मरीजों में हुआ एमएमडीपी किट डिस्ट्रीब्यूशन
फाइलेरिया के एक्यूट अटैक से भी बचाता है एमएमडीपी किट
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवार को फाइलेरिया कार्यक्रम के लिए विस्मयकारी रहा। जहां मुसहरी के नरौली गांव की फाइलेरिया मरीज नीतू देवी ने कुढ़नी के 13 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान नीतू ने फाइलेरिया मरीजों को व्यक्तिगत स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया।
मालूम हो कि नीतू एक फाइलेरिया मरीजों के ग्रुप से जुड़ी हैं,जिसका नाम महादेव है। इस दौरान कुढ़नी के 13 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का भी वितरण किया गया। किट वितरण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि एमएमडीपी किट के इस्तेमाल से फाइलेरिया मरीजों को काफी सहूलियत होती है। इसका इस्तेमाल फाइलेरिया मरीजों को इसके एक्यूट अटैक से भी बचाता है।
मौके पर बीएचआई संजय रंजन, पीरामल के कार्यक्रम पदाधिकारी इफ्तिखार खान, सृष्टि कुमारी, यूनिसेफ बीएमसी राजन शर्मा, मुरारी कुमार, डब्ल्यूएचओ से विकास कुमार, आशा फैसिलिटेटर रेणु कुमारी, आशा कार्यकर्ता अनिता कुमारी, सोनी कुमारी, चंदा कुमारी, रीता कुमारी, विभा कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।