कैम्ब्रिज स्कूल के 16वें वार्षिकोत्सव पर उत्कृष्ट एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
डुमराँव। कैम्ब्रिज स्कूल में शनिवार को स्कूल के 16वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सफल रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम था ’भारत के त्योहार’। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व मंडलाध्यक्ष, रोटेरियन डॉ सीएम सिंह (रोटरी मण्डल 3250 बिहार एवं झारखंड), अतिथियों में डॉ शोभा सिंह, प्रिंसिपल, सुमित्रा महिला कॉलेज, डुमराँव, डॉ मोहन चौबे (डायरेक्टर कैम्ब्रिज गुप ऑफ इंस्टीच्यूट), रोटेरियन सत्येन्द्र सिंह (पूर्व असिस्टेंट गवर्नर), संजीव चौबे, डायरेक्टर कैंब्रिज स्कूल, चौसा, राजीव चौबे, डायरेक्टर, केंब्रिज स्कूल, ईटाढी, एमके चौबे, प्रिंसिपल, कैम्ब्रिज सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, बक्सर, वंदना, प्रिंसिपल, केंब्रिज स्कूल, चौसा, बिजय क्षेत्री, प्रिंसिपल, केंब्रिज स्कूल, ईटाढ़ी, अनिल मिश्रा, सत्यनारायण दुबे आदि मौजूद थे। गणमान्य व्यक्तियों में रीता सिंह, कैम्ब्रिज सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, बक्सर, एसपी गुप्ता, रोटेरियन इफतेखार अहमद, रमेश पाठक, मदन ओझा, प्रिंसिपल, डीएवी डुमरांव, मनोज सिंह, रोटेरियन मार्कण्डेय सिंह, विजय, गीता ओझा, रमेश पाठक, मोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ सीएम सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष, (रोटरी मंडल 3250 बिहार एवं झारखंड), डॉ मोहन चौबे, विद्यालय चेयरमैन टीएन चौबे, संजीव चौबे, राजीव चौबे एवं प्रधानाचार्य राजीब प्रधान के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन श्री टीएन चौबे ने अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव संबोधन के दौरान कहा कि आज के समय में बच्चों की शिक्षा में स्कूल की भूमिका के साथ साथ अभिभावकों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के विकास, व्यक्तित्व निर्माण, एंव स्व अनुशासन के लिए उनके द्वारा बच्चों को दिया गया समय महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता या अभिभावक अपने बच्चे पर ज्यादा ध्यान देते है, उनकी परेशानियों को सुनते है तथा बच्चों के प्रयास से ही उनकी समस्याओं को सुलझाने में मदद करते हैं ऐसे बच्चे ही आगे चलकर परिवार, पड़ोस, समाज और देश का नाम रौशन करते हैं।
टीएन चौबे ने बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग एव इसके दूषप्रभाव पर अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकगण इसपर नजर रखें और इसका दुरूपयोग न होने दें, अन्यथा ये बच्चों के विकास को बाधित कर सकता है। टीएन चौबे ने कहा कि अनुशासन के साथ भयमुक्त शिक्षा का माहौल ही विद्यालय को बच्चों का दूसरा घर बनाता है और केंब्रिज स्कूल डुमराँव इसके लिए अधक प्रयासरत हैं।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉ सीएम सिंह ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग कार्यक्रम से अभीभुत होकर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कैम्ब्रिज स्कल डुमरांव द्वारा किया गया प्रयास काफी प्रशंसनीय है इसके लिए उन्होंने विद्यालय चेयरमैन टीएन चौबे के अथक प्रयासों एवं उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम पर कैम्ब्रिज ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर मोहन चौबे ने कहा कि वे कैम्ब्रिज स्कूल डुमराँव द्वारा किये जा रहे बच्चों के शैक्षणिक और बहुमुखी विकास से काफी प्रभावित है। इसके साथ ही उन्होंने कैम्ब्रिज स्कूल डुमरांव के चेयरमैन, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के प्रयासों की काफी प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करते हुए उच्च गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने लक्ष्य के प्रति काफी तेजी से अग्रसर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों का विकास अभिभावको के सहयोग के बिना संभव नहीं है।
इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने इंस्ट्रुमेंटल (वाद्य यंत्रो) परफार्मेंस, तथा वेलकम डांस से किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने चुन चुन करती’, ’मकर संक्रांति इको इको, ’होली का त्योहारश्, श्फिर मिलेंगे चलते चलते, श्ईद का त्योहारश्, बैशाखी का त्योहार, कृष्ण जन्माष्टमी, डांडिया, दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा, क्रिसमस का त्योहार, डांस ऑफ विजलेंस, आयो रे शुभ दिन आयो रे, थीम ऑफ कलयुग, ऐक्ट ऑन मोमिता देबनाथ इत्यादि पर अलग अलग मनमोहक एवं मनोजरंजक नृत्य एवं नाटकों के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को अभिभूत कर दिया।
इस कार्यक्रम में महिमा, आकांक्षा, अनन्या, पूजा, इब्रा, आराध्य, नव्या, परी, रिया, संजना, प्रीति, सेजल, पूजा, ईशिता, ब्यूटी, अंजली, हर्षित, आदित्य, दीपांशु, शिवम्, आशवी, नंदिका, राशिक, सौम्य, आर्चि, अर्पित, अन्वेष, ज्ञानवी, पर्शिता, शताक्षी, आरुषि, सिमरन, अनन्या, जीशान, जेशऊरण, शकीब, उत्कर्ष, सत्यम, युवराज, ॐ नारायण, आदित्य प्रकाश, शेखर, आकृति, संस्कृति, जिया, नीतीश, शिवन्य, अभिषेक, अंकित, सक्षम, शिवम्, आराध्य, रिशु वैष्णवी, रेशमी, अदिति, अंश, मनु, रितिक, छत्रसाल, अन्वी, कृशिका, आहाना, सत्यानशी, सिद्धार्थ, रौनक, इशानी, निशु, आद्या, रिमझिम, नव्या, दिव्यनि, आयात, सत्यम, समर, आशुतोष, आयुष तिवारी, भवेश,
गरिमा, ऐश्वर्या, ज्योति, आद्या, स्मृति, सुषमा, श्रेय, आर्या, प्रीति, विधि, आईनी, श्रुति, दीक्षा, सलोनी, दीपमाला, लाली, नंदनी, खुशी, नंदीता, नायसा, एंजेल, वैष्णवी, फलक, समृद्धि, ऐश्वर्या, आदित्री, खुशी, सुप्रिया, पलक पांडे, प्रियम दुबे, प्रतीक्षा सिंह, साक्षी परमार, तान्या कुमारी, एकशा, आरजू, पल्लवी, भक्ति, रागिनी, प्रियंका, चाँदनी, गुनगुन, दिव्य, भव्या, प्रतिभा, कृति, रिया, शिवांगी, प्रिय, दीपशिखा, शैली, नेहा, दीप्ति, अंशु प्रिया, रोशनी, ज्योति, सैमसो लेपचा, साक्षी, निशु, परिधि, अराधाया, खुशी, वर्षा, तृषा, एशिक,
क्षक्षि, अनन्या, आफरीन, राधिका, अनुष्का, सलोनी, सुनील, आयुष, हर्षित, पर्थ, प्रतीक, आकाश, बादाल, शिवाँगी, पीयूष, नायनिका, नैन्सी, प्रशनजित, बालाजी, अभिमन्यु प्रिंस, कृति, श्रीशा, सांवि, रोशन, कियांश, कृशांग, आरुही, सारा, शिवम, स्वाती रंजन, पुष्पेंद्र, आर्य याद, अन्वी सिंह, अथर्व, तनजील, लक्ष्य कुमार, हर्षित, आयुष, निधि, अंकित, राघवी, आयुष, आदित्य उपाध्याय, अभिराज, सुरभि, मीठी, प्रशांत, कार्तिक, साक्षी, अनन्य, रुद्र प्रताप सिंह, महिकी, अवनी, अक्षिता, अंशिका, आदविक, आरिज, धर्मवीर, शौर्य, रुद्र प्रताप सिंह, वेदांश, सुप्रिया, यहूदा, आयुष इत्यादि ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों आयुष कुमार, रितम दुबे, अनुराधा कुमारी, शर्मिला लेपचा, रॉबिन राय, प्रबिन रॉय, मारकूस लेप्चा, आनंद पांडे, बीना सिंह, एंजेला, शैरोन लेप्चा, निषा राय, श्वेता श्रीवास्तव, अंशु निशांत तिवारी, उमाकान्त चौबे, पवन तिवारी, भरत सिंह, आनंद पाण्डेय, एनके पाण्डेय, उमाशंक पाठक, शुभम जयसवाल, अर्चना ओझा, सान्या जयसवाल, रिची, सुनीता, वंदना, आरती पाठक, पुनम पाण्डेय, रा सुप्रिया, पुनम सिंह, प्रियांजलि, कंचन, अकांक्षा, रोशनी, मधू, विद्योतमा, रिची,
अंकिता श्रीवास्तव, अनुप्रिया, बजरंग सिंह, धनंजय कुमार सिंह, दुर्गेश मोहन पांडे, जॉन मेरी लेपचा, कुमारी मानसी, महावीरजी राय, मनीष, मीरा कुमा निवेदिता, पल्लवी, रागिनी रंजन सिंह, राजेश त्रिगुण, सरोज त्रिगुण, रजनीश कुमार पांडे, रवि शंकर, रिशिका पांडे, सुप्रिया ओझा, उमाकांत चौबे, विकास श्रीवास्तव, जेबा तबस्सुम, रवि त्रिपाठी, राजेश कुमार, अजय ओझा, अनुराधा पाण्डेय, आरती कुमारी, प्रिया ओझा, विकास श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम सिंह इत्यादी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव प्रधान ने धन्यवाद अभिभावकों को कार्यक्रम साकत बनाने में सहयोग बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम को बनाने में किये गये अनह देते हुए कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों एवं लिए धन्यवाद दिया। इसके ही उन्होने अपने शिक्षकों तथा सके लिए धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कक्षा नवम् की अनोखी तथा कक्षा दशम की सोनल ने प्रवीणता पूर्वक किया।