बक्सर : सतर्कता व सावधानी के साथ उठाएं नए साल का आनंद

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर | जिले में नव वर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। युवा हो या बच्चे सभी ने अपने अपने स्तर से नए साल के आगमन के अवसर पर कुछ न कुछ प्लान कर लिया है। लेकिन, इन सब के बीच लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि, बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ-7 ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोगों को पूर्व की भांति सावधान और सचेत रहने की जरूरत है। फिलवक्त कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता व सावधानी बरतते हुए नए साल का जश्न मनाने की सलाह दे रहा है। थोड़ी सतर्कता एवं सावधानी से हम संक्रमण मुक्त रह  सकते  एवं नए साल की उमंग और खुशी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। इसमें विशेषकर कोविड-9 के लिए जारी प्रोटोकॉल्स जैसे हाथ धोने, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी रखने जैसे नियमों का पालन जरूरी है।

दवा, वैक्सीन और दूरी का मंत्र अपनाकर रहें सुरक्षित

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया नए साल की पार्टी व जश्न के दौरान लोगों के लिए सतर्कता ही सुरक्षा है। ऐसे में जिन लोगों ने प्रीकॉशनरी डोज नहीं ली है, उनको टीके की निर्धारित डोज लेना जरूरी है। ताकि, वो आने वाले नए साल का आनंद ले सकें। पूर्ण रूप से टीकाकृत होकर सभी संक्रमित होने से बच सकते और समुदाय को भी संक्रमण से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस समय सभी जगह अत्यधिक भीड़ देखी जा रही और यह संक्रमण को आमंत्रण दे सकती है। लोगों को हर हाल में मास्क का इस्तेमाल और शारीरिक दूरी के मूलमंत्र को अपनाना होगा और सभी कार्यों के साथ कोविड सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा। तभी हम खुशियों को खुद से और सभी से साझा कर सकते हैं। 

मास्क और सैनिटाइजर के साथ करें भ्रमण

नए साल के अवसर पर कई लोग ऐसे होते हैं, जो परिवार के साथ कहीं घूमने जाते हैं। ऐसे लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। वो सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही घर से बाहर निकलें। वहीं, ऐसे कई पिकनिक स्पॉट जहां शहरी व ग्रामीण लोग इकट्ठा होने की पूरी सम्भावना है। ऐसे में मास्क, सैनिटाइजर  और दो गज की दूरी का पालन जरूर करें। यह कोरोना से बचाव में सबसे उपयोगी साबित हो सकती है। मास्क इस समय सर्दी, प्रदूषण और कोरोना तीनों से बचाव कर सकता है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। यह सही है कि इस समय कोरोना का रिस्क ज्यादा है। ऐसे में लोग नए साल का जश्न मनाने के उत्साह में कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न हो। किसी भी वस्तु या जगह को छूने से बचें और स्पर्श अगर हुआ हो तो अपने हाथों को सैनिटाइज करें।

स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट

सिविल सर्जन डॉ. नाथ ने बताया, कोविड-19 से बचाव के लिए जिले में कोविड टेस्ट शुरू किए गए हैं। स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अमले को व्यवस्था दुरुस्त रखने और ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार से कोरोना की स्थिति या संदेह उत्पन्न होने पर निकट के सरकारी अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है और कोरोना जांच के साथ समुचित चिकित्सीय प्रबंधन की व्यवस्था की गयी है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें