वैशाली : स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े आठ फाइलेरिया मरीज, एमएमडीपी किट का हुआ वितरण
10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन पर हुई चर्चा, फाइलेरिया से बचाव पर जागरुकता का होगा आयोजन
वैशाली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लोदीपुर में शनिवार को समाजसेवी विरेन्द्र कुमार की सहायता से आठ फाइलेरिया मरीजों की खोज कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा गया। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी व विरेन्द्र कुमार ने सभी फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट के वितरण के साथ उनके इस्तेमाल की विधि विस्तार से बतायी।
एमएमडीपी किट में टब, मग, एंटीसैप्टिक , ग्लब्स, बैंडेज, साबुन और एंटी फंगल मलहम दिया गया। डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि एमएमडीपी किट के नियमित इस्तेमाल व 21 दिनों के डीईसी के कोर्स से फाइलेरिया मरीजों को काफी राहत मिलती है। वहीं इसके साथ कुछ विशेष तरह के व्यायाम से उन्हें चलने फिरने में भी राहत मिलती है।
फाइलेरिया रोगियों ने बयां किया दर्द
मौके पर फाइलेरिया का दर्द झेल रहे डॉ राजेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि एक होम्योपैथिक प्रैक्टिशनर होने के बाद भी मैं इस बीमारी को नहीं समझ पाया और न ही इसका इलाज कर पाया। विभिन्न माध्यमों से मुझे मालूम हुआ कि यह एक लाइलाज बीमारी है। वहीं एमएमडीपी किट के वितरण के समय ही मुझे मालूम हुआ कि इसके नियमित इस्तेमाल से फाइलेरिया के दर्द को कम किया जा सकता है।
फ्रीडम इंडिया पेशेंट ग्रुप फैलाएंगे जागरूकता
एमएमडीपी किट वितरण के समय जिला मंत्री, आशा एंड आशा फैसिलिटेटर वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आठ फाइलेरिया रोगियों का एक पेशेंट प्लेटफॉर्म बनाया गया। यह पेशेंट प्लेटफॉर्म आगामी 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच फाइलेरिया के प्रति जागरुकता फैलाएंगे व लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे।
मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीताराम सिंह, विरेन्द्र कुमार, हेल्थ एजुकेटर राकेश कुमार सिंह, भीडीसीओ कुमारी प्रीति, सीफार से सुमन कुमारी और श्रीकांत प्रसाद सिंह, वीरेंद्र राय, शुकुल राय, सुधा देवी, सियाराम राय, आलोक राय, गुड्डू कुमार मौजूद थे।