नहीं रहें रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सह प्रख्यात चिकित्सक डॉ बालेश्वर सिंह
डुमरांव. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा डुमरांव के वर्तमान सचिव और जिला के प्रख्यात चिकित्सक डॉ बालेश्वर सिंह बुधवार की देर शाम हमारे बीच नहीं रहें. उन्होंने अंतिम सांस पटना के एक निजी अस्पताल में ली. विगत सप्ताह उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और बेहतर चिकित्सा के लिए पटना गए थे, लेकिन उन्होंने अंतिम सांस ली.
कई दशकों से जिला के प्रमुख चिकित्सक में इनकी गिनती होती रही है. नए चिकित्सा और पुराने चिकित्सक के बीच काफी अच्छा तालमेल में इन्होंने स्थापित किया. चिकित्सा जगत में एक शून्यता के साथ-साथ नगर और जिला में काफी चिकित्सा क्षति का एहसास सभी को है. चिकित्सा जगत के सभी प्रसिद्ध व्यक्तित्व ने इसे गहरी छति बताया.
शोक व्यक्त करने वाले भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा डुमरांव के सक्रिय सदस्य एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, विमलेश कुमार पांडे, डॉ मनीष कुमार शशि, मोहन जी गुप्ता, चंद्र विजय सिंह, मान विजय सिंह, धीरेन्द्र सिंह, उमेश गुप्ता, डॉ राजेश सिंह, वंशीधर मिश्रा, फरहत आफसा, पशुपति नाश सिंह, सारिका चौधरी, डॉ बीएल प्रवीण, आशुतोष सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल है.