बक्सर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा 18 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।नगर पंचायत ब्रह्मपुर, नगर पंचायत चौसा एवं बक्सर नगर परिषद में 18 दिसंबर को होने वाले मतदान की सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण के क्रम में संबंधित वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
जिससे मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराया जा सके।जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चौसा में गंगा किनारे बने हुए बूथ पर अंचलाधिकारी चौसा एवं थानाध्यक्ष चौसा को बूथ के आस पास रात में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव/बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराव, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।