डीएम ने किया नगर विकास विभाग के संचालित योजनाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग के संचालित योजनाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष कक्ष में की गई।
जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निदेश दिया गया कि चयनित साइट पर ही कूड़ा डंप करेंगे एवं इसका सतत अनुश्रवण करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत चौसा को निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी चौसा से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र लैण्ड फिल साईट का चयन करेंगे।
डुमराँव में लैंड फिल साईट उपलब्ध कराने के उपरांत भी यत्र-तत्र सडक के किनारे कूडा डपिंग कर दिया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमराँव को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। सभी कार्यपालक पदाधिकरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक 15 दिन पर लैंड फिल साईट का स्थल करेंगे। साथ ही लैंड फिल साईट पर अस्थायी चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।
सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जनहित में रात के समय ही सडकों से कचरा उठाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि प्रातःकाल में आमजनों को भ्रमण करने के दौरान साफ सुथरा वातावरण प्राप्त हो सकें। व्यवसायिक क्षेत्रों में भी रात्रि के समय कचरा उठाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही झाड़ूकश के द्वारा साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।
रामरेखा घाट पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में मद्देनजर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि रामरेखा घाट पर स्थायी नियंत्रण कक्ष बनाएं ताकि श्रद्धालुओं का सहयोग एवं भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण किया जा सके। साथ ही निकास मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराने, CCTV एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिष्ठापन हेतु निर्देशित किया गया।
सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रांतर्गत सी0सी0टी0वी0 कैमरा का सतत निगरानी रखेंगे। अधिष्ठापित एवं क्रियाशील सी0सी0टी0वी0 की अद्यतन सूची अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने नगर निकायों में चौक चौराहों का जीर्णोद्धार, हाई मास्ट लाईट लगाने, स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन/मरम्मती कराने हेतु निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिया गया कि शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थान से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया।
सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह ससमय सभी सफाई कर्मियों का पारिश्रमिक मानदेय का ससमय भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ ई0पी0एफ0 कटौती की राशि को भी प्रत्येक माह जमा कराने हेतु निर्देश दिया गया।