डीएम ने नगर भवन के रखरखाव, बाल विज्ञान केंद्र के जीर्णोद्धार, बक्सर एवं डुमरांव में बस स्टैंड निर्माण पर की बैठक, दिया निर्देश
बक्सर : डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर भवन के रखरखाव, बाल विज्ञान केंद्र के जीर्णोद्धार, बक्सर एवं डुमरांव में बस स्टैंड निर्माण, अन्य नगर निकायों में लैंड साइट का चयन, किला मैदान का जीर्णोद्धार एवं डीएवी विद्यालय बक्सर के सामने से आईटीआई तक हो रहे पथ निर्माण का अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
नगर भवन के सौन्दर्यकरण के संबंध में चर्चा की गई। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को डीपीआर बनाते हुए कार्य योजना के साथ प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
बाल विज्ञान केंद्र के जीर्णोद्धार के संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को स्वयं स्थल का निरीक्षण करते हुए विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
बक्सर एवं डुमरांव में बस स्टैंड निर्माण के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बाईपास में अवस्थित बक्सर बस स्टैंड के पास अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाने हेतु अंचलाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को नियमानुसार कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
सभी नगर पंचायत के लिए लैंड फिल साइट के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। चौसा एवं डुमरांव के लिए लैंड फिल साइट को चिन्हित करने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देशित किया गया।
बक्सर नगर परिषद एवं इटाढ़ी नगर पंचायत के लैंड फिल साइट के निर्माण के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य को निर्देशित किया गया।
किला मैदान के जीर्णोद्धार के संबंध में जमीन की मापी कराते हुए अंचलाधिकारी बक्सर को प्रतिवेदन देने एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को डीपीआर बनाते हुए प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही किला मैदान के पास पार्किंग के निर्माण के लिए स्थल चिह्नित करते हुए एवं कार्य योजना बनाते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
डीएवी विद्यालय के सामने से आईटीआई तक हो रहे पथ के निर्माण के संबंध में अंचल अधिकारी बक्सर को भूमि का मापी करते हुए यदि अतिक्रमण हो तो उसे चिन्हित कर नियमानुसार अतिक्रमण को हटाने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि मापी के अनुसार रोड के निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जल जमाव की समस्या न रहे जिससे आम जनता को कोई परेशानी न हो। निर्माण कार्य के समय गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर/डुमरांव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।