बक्सरबिहार

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।

सभी निर्धारित रूट में लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती, सभी मार्गों की साफ-सफाई के साथ चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मुख्य मार्गो, चौक-चौराहों, प्रतिमा स्थलों पर साफ सफाई, तिरंगा लाइटों, देशभक्ति गीत के प्रबंध, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग, निर्धारित समय पर झंडोतोलन एवं झंडोतोलन हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति, उत्कृष्ट कार्य करने वाले आम नागरिकों एवं कर्मियों का चयन संबंधी निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान हेतु संबंधित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की टीमों का चयन करने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया। प्रभात फेरी में वर्ग 9 से ऊपर के बच्चों को सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर को निर्धारित मार्ग पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल के प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलें में अवस्थित विभिन्न महानुभावों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम हेतु आवश्यक तैयारी हेतु नजारत उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कार्यपालक पदाधिकारी बक्सर जिला को महानुभावों की प्रतिमा के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलें के वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न महादलित टोलों में झंडोतोलन कार्यक्रम के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को रोस्टर बनाने हेतु निर्देशित किया गया। महादलित टोले के संबंधित शिक्षक एवं विकास मित्र झंडोतोलन कार्यक्रम अपनी उपस्थिति में सम्पन्न कराएंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं विकास मित्रों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश एवं प्रशिक्षण देंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग, जीविका, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन हरियाली इत्यादि की झांकी निकली जाएगी।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बक्सर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों से समन्वय कर झॉकी का प्रदर्शन कराने का निर्देश दिया गया।

सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों को परेड में सम्मिलित करने का प्रस्ताव दिया गया। इसे हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *