
पूर्णिया। आकांक्षी प्रखंड श्रीनगर मे भारतीय स्टेट बैंक के जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया के मार्गदर्शन मे नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम उच्च विद्यालय सिंधिया मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार,भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक के सकारात्मक सहयोग से संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम वित्तीय साक्षरता के मूलमंत्र पर प्रकाश डाला गया। बैंक किसे कहते हैं? बैंक जहां पर आम जनता अपना पैसा सुरक्षित जमा कर सके साथ ही जरूरत पर पैसे का निकासी कर अपने जरूरी कार्यो को संपन्न कर सके। बैंक आम जनता के जमा राशि को ऋण के रूप मे आम जनता के बीच वितरण कर लाभ कमाना उद्देश्य होता है। सभी बैंकों का नियंत्रक भारतीय रिजर्व बैंक होता है.
बच्चों के लिए सभी बैंकों और भारतीय स्टेट बैंक मे भी खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है। पहला कदम और पहली उड़ान खातों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। वित्तीय साक्षरता के मूलमंत्र पर प्रकाश डाला गया तथा बच्चें अगर बचपन से ही बचत की आदत अपना लेते हैं तो भविष्य मे आगे चलकर आर्थिक रूप से सबल बने रह सकते है। बच्चों को बचत के लिए प्रेरित किया किया और पैसे को सोच समझ कर खर्चा करने की जरूरत है। जरूरी कार्य मे ही खर्चा करना चाहिए। उपभोग मे कम से कम खर्चा करना चाहिए।
प्रधान मंत्री जन धन खाता की भी जानकारी दी गई। आवर्ती खाता, चालू खाता, मियादी खाता और बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। डिजिटल साक्षरता की जानकारी दी गई साथ ही जागरूक किया गया कि जानकर बने और सतर्क रहें ये कहना है भारतीय रिजर्व बैंक का साथ ही डिजिटल ट्रांसैक्शन को अपनाना है औरों को भी सिखाना है क्योंकि युग बदल रहा है।इस लिए सावधानीपूर्वक डिजिटल लेनदेन सुनिश्चित करना है किसी प्रकार के लोभ और डर मे नही पढ़ना है। किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत जरूर दर्ज करना करायें ।
कार्यक्रम के अन्त मे बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी का आयोजन वित्तीय साक्षरता केन्द्र पूर्णिया द्वारा किया गया।प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया।



