spot_img

खेलों से नेतृत्व क्षमता का विकास : डीएम

यह भी पढ़ें

खेलेगा बेतिया, खिलेगा बेतिया : डीएम

मेडल लाओ और नौकरी पाओ सरकार की महत्वपूर्ण नीति, डीएम की अभिभावकों से अपील-बच्चों को बढ़चढ़ कर खेल में हिस्सा लेने दें

जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया आगाज

15 विभिन्न खेल विधाओं को इस प्रतियोगिता में किया गया है शामिल, प्रतियोगिता में जिले के लगभग 432 से ज्यादा विद्यालयों के 3000 प्रतिभागियों के शामिल होने की है संभावना

बेतिया। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में आज स्थानीय महाराजा स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आगाज हुआ। जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर, झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 15 खेलों को इस आयोजन में शामिल किया गया है। मैं हृदय से सबको बधाई देता हूँ। इस खेल आयोजन में 432 टीम भाग ले रही है। यह बड़ी  घटना क्रम है।

डीएम ने ज़ोर देकर कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी काफ़ी महत्व रखता है। यही वजह है कि बिहार में कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय खेल अकादमी की स्थापना राजगीर में हुई है। खेल के महत्व का ही यह परिणाम है कि पहले कुल 44 विभाग थे जो खेल विभाग की स्थापना के साथ 45 हो गये हैं।   

युवा खिलाड़ियों के साथ ज़िले के विभिन्न इलाकों से आए अभिभावकों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बच्चों को बढ़-चढ़ कर खेल में हिस्सा लेने दें। अब वो ज़माना नहीं रहा जब खेलने से करियर प्रभावित होता था अब तो सीधे-सीधे सरकार की नीति है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ। तीनों अनुमंडलों से आए बच्चे-बच्चियां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। 

जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने ज़ोर देकर कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, टीम वार्क और नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस आयोजन में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें राज स्तर पर प्रदर्शन का मौक़ा मिलेगा और जो वहाँ अच्छा करेंगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर देश के नेतृत्व का मौक़ा मिलेगा।

जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा मशाल दौड़, संत आग्नेश बालिका विद्यालय चुहड़ी, चनपटिया द्वारा स्वागत गान के साथ ही साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, आलोक भारती शिक्षण संस्थान द्वारा कलर बैंड पार्टी तथा राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा एनसीसी कैडेट के माध्यम से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। साथ ही साथ खेल भावना से खेलने का शपथ ग्रहण भी सम्पन्न हुआ।

ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर 14, 17, 19 कक्षा छठी से बारहवीं तक के सभी कोटि के विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत बालक-बालिका खिलाड़ी पदक की प्राप्ति हेतु अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 432 से ज्यादा विद्यालयों के 3000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। सभी खेल विधाओं में निपुण तकनीकी पदाधिकारी, वरीय खिलाड़ियों, अनुभवी व्यक्तियों, खेल संघों के पदाधिकारी आदि को आयोजन हेतु लगाया गया है। 

सभी खेल विधा की प्रतियोगिता पछाड़ पद्धति के आधार पर आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर विजेता, उप विजेता, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र से जिला प्रशासन द्वारा नवाजा जाएगा। 

आज इन खेलों की हुई प्रतियोगिता

खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, कराटे केवल आयु वर्ग  अंडर 17 जबकि खेल विधा वॉलीबॉल आयु वर्ग अंडर 14 ,17, 19 की बालक- बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 

पांच स्थलों पर होगी प्रतियोगिता

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत महाराजा स्टेडियम में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल ,कुश्ती, फुटबॉल, भारोतोलन, योग एवं खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में कराटे, वुशू, शतरंज तथा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में बैडमिंटन और बड़ा रमना मैदान में क्रिकेट जबकि राम लखन सिंह यादव कॉलेज में खेल विधा बास्केटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता दिनांक 3 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक जिला मुख्यालय बेतिया में आयोजित की जाएगी। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, सदर, विनोद कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी,

विजय कुमार पंडित, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, रोचना माद्री, प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डॉ अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें