पटना : उप महानिदेशक, केंद्रीय टीबी प्रभाग ने राज्य में टीबी कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण प्रदर्शन का लिया जायजा 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

•सचिव स्वास्थ्य-सह-कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति से किया विचार विर्मश 

•पटना एवं गया जिले का किया दौरा

पटना– उप महानिदेशक, केंद्रीय टीबी प्रभाग, डॉ. राजेंद्र. पी. जोशी द्वारा राज्य में दी जा रही टीबी सेवाओं में की जा रही गुणवत्तापूर्ण प्रदर्शन का जायजा लिया. चार दिवसीय दौरे ( 14 सितंबर- 17 सितंबर ) के दौरान डॉ. जोशी एवं डॉ. धर्मा राव, नोडल सालाहकार, केंद्रीय यक्षमा प्रभाग ने दोनों जिलों में दी जा रही सेवाओं की निगरानी की और अपने सुझाव दिए. 

स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी

उप महानिदेशक, केंद्रीय टीबी प्रभाग, डॉ. राजेंद्र. पी. जोशी एवं सचिव स्वास्थ्य-सह-कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार संजय कुमार सिंह के बीच बैठक की गयी. बैठक में सचिव स्वास्थ्य-सह-कार्यपालक निदेशक ने डॉ. जोशी को टीबी सहित अन्य रोगों के लिए राज्य में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविशाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया. संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग निरंतर सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है और जनमानस को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग का लक्ष्य है.

- Advertisement -

जिले के प्रखंडों का किया भ्रमण

अपने दौरे के दौरान डॉ. राजेंद्र . पी. जोशी ने फुलवारीशरीफ प्रखंड के टीबी यूनिट के भ्रमण किया और उपचाराधीन टीबी मरीजों से बात की. उन्होंने फुलवारीशरीफ स्थित कुरकुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी भ्रमण किया और सीएचओ एवं वहां मौजूद टीबी रोगियों से बात कर उन्हें अपने सुझाव दिए. उन्होंने आईजीआईएमएस स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं एमडीआर टीबी सेंटर का भी भ्रमण किया.

ड्रग स्टोर का किया मुआयना

उप महानिदेशक, केंद्रीय टीबी प्रभाग, डॉ. राजेंद्र. पी. जोशी एवं डॉ. धर्मा राव, नोडल सलाहकार, केंद्रीय यक्षमा प्रभाग ने स्टेट ड्रग स्टोर, डिस्ट्रिक्ट ड्रग स्टोर, इंटरमीडिएट रेफ़रन्स लैब का भ्रमण किया एवं वहां मौजूद निक्षय मित्रों से भी बात की. इस अवसर पर उन्होंने अपोलो टायर के रवि रंजन को निक्षय मित्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. उन्होंने वहां मौजूद 3 टीबी मरीजों के बीच फूड पैकेट का वितरण भी किया.

उन्होंने अगमकुआं स्थित टीबीडीसी में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मियों को भी संबोधित किया एवं डॉ. रेणु सिंह, अपर निदेशक, टीबीडीसी एवं आईएमए के अध्यक्ष से भी मुलाकात की. उप महानिदेशक, केंद्रीय टीबी प्रभाग, डॉ. राजेंद्र. पी. जोशी दौरे के दौरान अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा डॉ. बी.के.मिश्र, आईईसी पदाधिकारी, स्टेट टीबी सेल बुशरा अज़ीम, राज्य यक्ष्मा प्रभाग के कई अधिकारी उनके साथ रहे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें