
पुर्णिया। विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत “ सुरक्षित शनिवार” चलाया जाता है। जिसके अंतर्गत बच्चों को अचानक होने वाले आपदा या दुर्घटना के प्रति सजग या जागरूक किया जाता है।
जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के गतिविधि एवं क्रियाकलाप के द्वारा जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। लेकिन इसमें समय-समय पर उन्मुखीकरण हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वे विद्यालय में इसे सुचारु रूप से जारी रख सके तथा बच्चों को भी सजग बना सके।
इसी के तहत लर्निंग सेंटर पूर्णिया पूर्व में जिले के मास्टर ट्रेनर्स को ‘साइबर क्राइम और बाल सुरक्षा, बाल शोषण एवं जेंडर इक्वलिटी बिहेवियर’ का एक दिवसीय उन्मुख प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें पल्लव एवं कमल के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षु में ज्योति कुमारी, जूली कुमारी, चंदन कुमार ठाकुर, ममता केसरी, राहुल रंजन सहित अन्य शामिल रहें।
