बिहारवैशालीस्वास्थ्य

वैशाली : सर्वजन दवा सेवन अभियान पर प्रखंड स्तरीय विभागीय समन्वय पर बनी सहमति

  • आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा और पंचायती राज विभाग भी फैलाएगें जागरुकता 

10 फरवरी से खिलाई जाएगी फाइलेरिया से बचाव की दवाई 

वैशाली। राघोपुर पीएचसी में 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान जागरुकता के लिए प्रखंड स्तरीय विभागीय समन्वय पर सहमति बन चुकी है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राघोपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंवर सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से पूरे प्रखंड में ट्रिपल ड्रग थेरेपी के अनुसार दवा खिलाई जाएगी। यह दवा दो वर्ष से उपर के लोगों को खिलाई जाएगी।

आईसीडीएस राघोपुर की सीडीपीओ सीमा गुप्ता ने बताया कि हर आंगनबाड़ी केंद्र के पोषण क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान सेविका, एलएफ और सहायिका केंद्र में आने वाले बच्चों के माता पिता  सहित क्षेत्र के लोगों को जागरुक करेंगी। अभियान के दौरान कोई व्यक्ति छूटे न इस बात का ख्याल भी रखेंगी। वहीं जीविका की प्रतिनिधि खुशबू कुमारी ने बताया कि हर जीविका दीदी राघोपुर प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में लोगों को बताएगीं। जागरुकता संबंधित मेटेरियल उन्हें उपलब्ध कर दिया जाएगा।

चेतना सत्र में जागरुक होंगे बच्चे

शिक्षा विभाग से आए प्रतिनिधियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भरोसा दिलाया कि प्रखंड के तहत आने वाले स्कूलों के चेतना सत्र में बच्चों को सर्वजन दवा सेवन के बारे में लोगों को बताया जाएगा। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंवर सिंह, बीएचएम, बीसीएम, जीविका की खुशबू, सीडीपीओ सीमा गुप्ता, पीसीआई के अभिषेक कुमार  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *