समाजसेवियों द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला गया प्रकाश
बक्सर. इटाढ़ी रोड स्थित पी सी कॉलेज के पास विश्वनाथ नगर कॉलोनी के विश्वनाथ गार्डन में आसा पर्यावरण सुरक्षा के संरक्षक सह विश्वनाथ गार्डन के प्रोपराइटर इंदुशेखर प्रसाद उर्फ गुड्डू जी के असामयिक निधन पर दिन रविवार को संध्या 3:30 बजे से एक शोक सभा का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक बिपिन कुमार ने की. शोकसभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बबन सिंह कुशवाहा व मध्य विद्यालय धनसोई के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्री अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने की व कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक श्री हृदय नारायण सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि श्री इंदुशेखर प्रसाद मृदुभाषी, अनुशासन प्रिय, परोपकार की भावना से आच्छादित व्यक्ति थे. सामाजिक गतिविधि में उनकी गहरी रूचि थी. इसी छवि के कारण वे जन-जन में प्रिय थे. नारियल विकास बोर्ड के अवकाश प्राप्त निदेशक डॉ आर के सिंह ने कहा कि इंदुशेखर प्रसाद का असामयिक निधक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. वे समाज को एक सूत्र में बांध कर चलने वाले व्यक्ति थे.
वही इंदुशेखर प्रसाद के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर कुछ लोगो ने उनके परिवारों जनो को प्रेरणा स्रोत पोस्ट भी किया जिसमे पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, दीवान के बड़का गांव के पूर्व मुखिया श्री दिनेश सिंह इत्यादि शामिल थे. मौके राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता बबन सिंह, कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक चिंतक अख्तर आह्वान, अधिवक्ता जनार्दन सिंह, सत्य शोधक समाज के शिव प्रसाद कुशवाहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक रमाकांत राम , शिक्षक हरिदर्शन वर्मा, हरेंद्र कुमार, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री विवेक प्रजापति,
शिक्षक नेता, डॉ सुरेंद्र सिंह, आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक बिपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता भरत मिश्रा, अमित कुमार पांडेय, चन्दन कुमार सिंह ने अपने-अपने विचार रखे. शोकसभा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता श्री दीनानाथ ठाकुर , श्री योगेन्द्र चौहान, उतम यादव, मध्य विद्यालय धनसोइ के प्रधानाध्यापक कमलेश्वर राम, गोवर्धन सिंह, अशोक कुमार सिंह, ज्वाला सिंह, हरिशंकर साह, तारकेश्वर प्रसाद, राजू शर्मा, उच्च माध्यमिक विद्यालय उनवास के प्रभारी प्रधानाध्यापक भुवाली सिंह, राजेश कुमार सिंह , शिक्षक टोडरमल प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, विकास कुमार,
विकल्प कुमार , श्री शशि शेखर, श्री राज शेखर ,श्री रणजीत कुमार, शिक्षक श्री शांतनु कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार सिंह, सुनीता पांडे, सीमा सिंह, उग्रसेन सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, विजय सिंह, शिक्षक नीरज सिंह, उमेश कुमार सिंह, सुशील कुमार, सौरभ सिंह, अमित गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में उनके चाहने वाले उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके संघर्ष पूर्ण जीवन से सीखने की बात कही । मौके पर विश्वनाथ गार्डन में उनकी स्मृति में फलदार पौधे लगाए गए, ताकि उनकी स्मृतियों को संजोया जा सके.