डुमरांवबक्सरबिहार

चिलहरी के सुमित बने राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव

डुमरांव. राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी द्वारा पंचायती राज प्रकोष्ठ संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा की गई. जिसमें राजद के युवा नेता सह चिलहरी निवासी सुमित कुमार राय को बिहार के प्रदेश सचिव (पंचायती राज प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी मिली है.

मंगलवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने प्रमाण पत्र देते हुए इसकी घोषणा की. पत्रांक 97/25 के जारी पत्रानुसार सुमित को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुमित ने इस जिम्मेदारी के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है.

उन्होंने कहां कि वो इस नई जिम्मेदारी को लगनशीलता के साथ निभाएंगे और शीर्ष स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए खड़े रहेंगे. सुमित ने कहा कि एक बार फिर से बिहार की जनता बिहार की बागडोर को तेजस्वी यादव के हाथों सौंपने को तैयार है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री रहते तेजस्वी यादव ने 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में पांच लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी.

बाकी रिक्तियों पर बहाली प्रक्रिया शुरू कर नियुक्तियां कराने की योजना थी, लेकिन तब तक सरकार बदल गई. लाखों नियुक्तियां, शिक्षा व्यवस्था में अप्रत्याशित सुधार, जाति आधारित गणना, 75ः आरक्षण की सीमा बढ़ना, स्वास्थ्य व्यवस्था का कायाकल्प, पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व काम सहित अन्य कई प्रमुख कार्य राजद की सरकार में महज 17 महीने में हुए हैं.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री रहते कई काम किए, अब बिहार में अब दो उप मुख्यमंत्री हैं. सिर्फ तेजस्वी व लालू को गाली देने के सिवाय और कुछ नहीं आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *