वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने किया विभिन्न विभागों को लेकर समीक्षा बैठक
बक्सर। अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा कल्याण, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।मुख्य सचिव, बिहार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत व्यय, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की शत प्रतिशत नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्र पर शौचालय एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत आच्छादित लाभुकों का प्रतिशत, दिव्यांगजनों से प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध कैंप लगाकर UDID कार्ड निर्गत करने की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।
सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार द्वारा छात्रावास पुनर्निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का नियमित निरीक्षण करने के संबंध में निर्देश दिया गया। सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पादित करने, पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में प्रगति लाने के संबंध में निर्देश दिया गया।
सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार द्वारा अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, वक्फ संपत्तियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा बीएसडीसी के आधारभूत संरचना की मरम्मती हेतु, मुख्यमंत्री राहत कोष से बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु प्राप्त राशि का लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।