मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री ने शेरपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया मुआयना

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मुजफ्फरपुर। जिले में मंगलवार को समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में थे, जहां उन्होंने मुशहरी प्रखंड के शेरपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस  का मुआयना किया। मुआयने के क्रम में उन्होंने एचडब्ल्यूसी में मंगलवार से ही शुरू हुए एल वन प्रसव केंद्र का मुआयना किया और इसे महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एक नई शुरुआत बताया । उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थित  मातृत्व कक्ष देखकर वहां मौजूद व्यवस्था की तारीफ की।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को एल वन प्रसव केंद्र के कुशल संचालन और प्रबंधन पर ध्यान देते रहने को कहा। मालूम हो कि जिला और प्रखंड स्तर पर प्रसव का भार घटाने के लिए जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एल वन प्रसव केंद्र की स्थापना की गयी है।  यहां अलग से प्रसव कक्ष के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ स्किल बेस्ड  अटेंडेंट की मौजूदगी रहेगी।  ऊनकी देखरेख में सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक प्रसव कराया जा सकेगा।

जटिल प्रसव या प्रसव के समय किसी भी कठिनाई से निपटने के लिए प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफरल एम्बुलेंस के साथ वहां के स्वास्थ्य कर्मियों के अलर्ट रहने की भी व्यवस्था की गयी है। एल वन प्रसव केंद्र में प्रसव के बाद जन्म लेने वाले शिशु को जटिलताओं से बचने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, अम्बु बैग सहित अन्य उपकरण व गर्भस्थ शिशु की जांच के लिए डॉप्लर मशीन की भी व्यवस्था है। जिले में ऐसे कुल 84 एल वन प्रसव केंद्र की स्थापना करनी है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा, डीपीएम रेहान अशरफ, केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, इफ्तिखार अहमद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें