बिहारबेतियास्वास्थ्य

बेतिया : सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र का अभियान 27 नवम्बर से 

जिले के सभी प्रखंडों में 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा 

टीकाकरण से वंचित 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

बेतिया। मिशन इंद्रधनुष अभियान के अन्तर्गत जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र अभियान का शुभारम्भ 27 नवम्बर से हो रहा है। जो आगामी 2 दिसम्बर 2023 तक जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसमें खासकर गर्भवती महिलाओं एवं 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 12 तरह के बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक के मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा प्रचार रथ व बैनर पोस्टर के द्वारा जिले के सभी लोगों को जागरूक कर अपील की जाएगी कि आप सभी अपने बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करायें।

ताकि टीकाकरण से बच्चे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी प्रखंडों में विभिन्न संचार के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लाभार्थियों को माता बैठक के साथ-साथ सभी धार्मिक स्थलों एवं पंचायती राज, जीविका, विकास मित्र के माध्यम से सघन मिशन इंद्रधनुष के बारे में प्रचार-प्रसार कराकर जागरूक किया जा रहा है। 

टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर नजर रखी जाएगी: 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह के द्वारा कहा गया कि इस अभियान में  0-5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी जो किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार खसरा-रूबैला उन्मुलन अभियान के तहत दिसम्बर 2023 तक खसरा-रूबैला टीका से वंचित सभी लाभार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए जरुरी है टीकाकरण। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए बीसीजी, पोलियो, हेपटाइटिस, पेंटा, आदि के टीके लगाये जायेंगे। इसी प्रकार नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को टेटनेस का टीका लगाया जायेगा। जिससे जच्चा-बच्चा को सुरक्षित किया जा सकेगा।

मौके पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में आशा के द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा तथा वंचित सभी लाभार्थियों की सूची तैयार करते हुए उनके परिवार को टीका को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसका अनुश्रवण प्रखंड स्तर पर आशा फैसिलिटेटर एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा किया जा रहा है।

वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला अनुश्रवण एवं मूल्याकंन पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया ने कहा कि इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक निगरानी दल का गठन सिविल सर्जन  के द्वारा गठन किया गया है। इस अवसर पर एनसीडीओ डा मुर्तुजा अंसारी, इपीडिमियोलाॅजिस्ट डा आरस मुन्ना, एसएमओ डाॅ आनंद, एसएमसी राजीव कुमार, भीसीसीएम अरविंद आनंद, जिला लेखा प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ-साथ अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *