बक्सरबिहार

बक्सर की बेटी जाह्नवी सिंह बनी जेएसओ, जिले का बढ़ाया मान

बक्सर की होनहार बेटी जाह्नवी सिंह ने एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल कर जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है।

शैक्षणिक यात्रा और परिवार का योगदान

जाह्नवी सिंह के पिता सच्चिदानंद सिंह कृषि समन्वयक हैं, जबकि उनकी मां सावित्री सिंह मध्य विद्यालय बिशुनपुरा, इटाढ़ी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। जाह्नवी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बक्सर के प्रतिष्ठित फाउंडेशन स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने 10वीं और 11वीं की पढ़ाई वहीं से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने भवानी निकेतन वूमेन’स कॉलेज, जयपुर (राजस्थान यूनिवर्सिटी) से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

सफलता का सफर और प्रेरणा

बचपन से ही मेधावी रही जाह्नवी ने अपने कठिन परिश्रम और माता-पिता के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल की है। एसएससी सीजीएल परीक्षा में जेएसओ पद के लिए चयनित होकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

बक्सरवासियों में हर्ष

जाह्नवी की सफलता से जिले में गर्व का माहौल है। लोग उनकी मेहनत की सराहना कर रहे हैं और अन्य युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दे रहे हैं। जाह्नवी की इस उपलब्धि ने बक्सर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *