
पटना। राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनेर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनेर के लोकप्रिय विधायक भाई वीरेंद्र उपस्थित रहे। साथ ही नगर परिषद मनेर के अध्यक्ष श्री विद्याधर विनोद, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम रतन प्रसाद, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. संजय कुमार, श्री नीरज कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दीप प्रज्वलन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, उनके संघर्ष और सामाजिक न्याय के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं में विधायक भाई वीरेंद्र, डॉ. मणि शंकर, प्रो. डॉ. निराला, रविंद्र नाथ, अवधेश कुमार सिंह, केशव प्रसाद, प्रो. सुधीर कुमार, शिक्षिका एवं लेखिका शालिनी कुमारी, राज मुनि कुमारी तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम रतन प्रसाद शामिल थे। सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरीय शिक्षक डॉ. विल्फ्रेड हेनरी ने किया, जबकि सपना गुप्ता और सृष्टि कुमारी ने भी मंच संचालन में सराहनीय भूमिका निभाई। अंत में प्राचार्य डॉ. राम रतन प्रसाद ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
