आस्थानालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा : दो वर्ष बाद रामनवमी के अवसर पर शहर में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा


जय श्रीराम के नारों के साथ गूंजता रहा शहर जुलूस में राम-सीता व हनुमान की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र


विधायक सह मंत्री डा़ सुनील कुमार हुए शामिल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी रहे पूरे शोभा यात्रा में रहे मौजूद

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : सोमवार को रामनवमी शोभा यात्रा का जुलूस दो वर्ष बाद शहर में निकाला गया. इस भव्य शोभा यात्रा में पहली बार झारखंड से कलाकार मंगाये गये थे. जो लोगों के काफी आकर्षण का केंद्र रहा. राम भक्त भगवा पोशाक में जय श्रीराम के नारे लगाते रहे. शोभा यात्रा में बिहारशरीफ के विधायक सह मंत्री डा़ सुनील कुमार एक खुले वाहन में सवार होकर लोगों का अभिनंदन कर रहे थे.

शोभा यात्रा के मार्ग के दाेनों ओर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. राम भक्तों द्वारा झांकी के तौर पर राम-सीता व हनुमान के रूप में रहे कलाकारों को शामिल कर शोभा यात्रा को और भक्तिमय बना दिया. भगवाधारी युवाओं की टोली में शामिल राम भक्त अपने-अपने हाथों में भगवा झंडा लेकर जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे.

जुलूस में शामिल सभी युवाओं के पास भगवा रंग का गमछा और हाथों में झंडा-पताका था. जुलूस में शामिल सभी राम भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. इस दौरान भारत माता की जय आदि नारों की गूंज से पूरा परिदृश्य ही बदल गया. आयोजित शोभा यात्रा अपने तय समय पर दोपहर के करीब दो बजे शहर के श्रम कल्याण मैदान से निकल कर जिला प्रशासन द्वारा तय मार्ग पर चलते हुए शाम के करीब चार बजे बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर में जाकर समाप्त हो गया.

इस दौरान विधायक सह मंत्री सहित अन्य राम भक्तों ने बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में विशेष पूजा अर्चना की. शोभा यात्रा में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर,पुलिस अधीक्षक भारत सोनी,नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा,सदर एसडीपीओ नुरूल हक,यातायात पुलिस उपाधीक्षक मो.खुर्शिद आलम सहित भारी मात्रा में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल हुये.

आयोजित शोभा यात्रा श्रम कल्याण मैदान से निकलकर भरावपर,पोस्ट ऑफिस मोड़,पुलपर होते हुए नवाब रोड के रास्ते बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर तक पहुंचा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से तय मार्ग पर सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. शोभा यात्रा में जिलाधिकारी के निर्देश पर एंबुलेंस,अग्निशमन की गाड़ी व मेडिकल टीम को लगाया गया था.

गौरतलब है कि दो वर्ष रामनवमी जुलूस के दौरान घटी घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा के लिए मार्ग को परिवर्तित किया गया था. बुधवार को रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शहर के कई महत्वपूर्ण मार्ग को बंद कर दिया गया था. शहर के कई स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *