डुमरांवबक्सरबिहार

डुमरांव नगर परिषद द्वारा 10 स्वच्छता साथियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

डुमरांव। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज 10 स्वच्छता साथियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह नियुक्ति पत्र कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उप सभापति विकास ठाकुर, नगर परिषद सदस्य विजय कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन, शहर प्रबंधक स्तुति कुमारी, स्वच्छता के नप ब्रांड एंबेसडर अजय राय की उपस्थिति में प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों ने स्वच्छता साथियों को शुभकामनाएं दीं और उनके कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता साथी डुमरांव शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और कचरा प्रबंधन, सूखा व गीला कचरा अलग करने जैसे जरूरी पहलुओं पर लोगों को जानकारी देंगे। साथ ही वे नागरिकों को स्वच्छता में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखा जा सके।

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ नगर परिषद की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उप सभापति विकास ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता साथी समाज में एक प्रेरणा का काम करेंगे और जनमानस को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

नगर परिषद की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती प्रदान करेगी और डुमरांव को स्वच्छ शहरों की सूची में ऊपर लाने में मददगार सिद्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *