सीतामढ़ी: जनप्रतिनिधियों से स्वास्थ्य योजनाओं को सफल बनाने की अपील

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– फाइलेरिया मुक्त सीतामढ़ी बनाने की भी की गई जनप्रतिनिधियों से गुजारिश

– हर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का किया वायदा 

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के एक निजी होटल में मंगलवार को जिले के  दो सौ सत्तर पंचायत के मुखियाजी का स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रहे सरकार की योजनाओं और फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सर्वजन दवा सेवन के कार्यक्रम को देखते हुए पांच दिवसीय मुखिया उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन हुआ। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले मुखिया जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला भी बी डी कंट्रोल ऑफिसर डॉ रविंद्र कुमार यादव द्वारा सभी मुखिया जी और कार्यशाला में आए हुए लोगों को विस्तार से परिवार नियोजन, टीबी और फाइलेरिया से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही मुखिया जी से अपील की गई कि जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को सफल बनाने के लिए अपने पंचायत के लोगों को जागरुक कर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अपने पंचायत के लोगों को पहुंचाएं। इस अवसर पर कार्यशाला में  आई हुई सिरौली पंचायत द्वितीय की मुखिया करुणा कंचन द्वारा बताया गया कि इस तरह की कार्यशाला जनप्रतिनिधियों के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है और वह यहां आकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रहे  विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किए हैं जिसे अपने पंचायत में अमल करेंगे और आने वाले 10 फरवरी से होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में हम लोग को विश्वास है कि फाइलेरिया मुक्त सीतामढ़ी बनाएंगे। वहीं अन्य मुखिया जी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर की कमी के बारे में जिले के जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी  के बीच अपनी बातों को रखा गया। जिसे पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हम लोग जिले के हर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधा उपल्ब्ध करने का प्रयास कर रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र:

- Advertisement -

फाईलेरिया नियंत्रणार्थ रात्रि रक्त पट संग्रह/ एम एम डी पी क्लिनिक/ सर्वजन दवा सेवन मे बहुमूल्य सहयोग देने के लिए उपरोक्त मुखियागण को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें