सीतामढ़ी: सर्वजन दवा सेवन की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों से आगे आने की अपील
-एमएमडीपी किट के लाभुक ने रखी अपनी बात
-विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे से जनप्रतिनिधि हुए परिचित
सीतामढ़ी। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में बुधवार को विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधियों/मुखिया का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का सिविल सर्जन डा एस सी लाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। पांच दिवसीय इस उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान प्रखंडों के समूह बनाकर उन्हें जानकारी दी जाएगी। बुधवार को बथनाहा, बोखरा, पुपरी, नानपुर और सुरसंड के मुखिया गण सम्मिलित हुए। उन्हें जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, सी 3 के प्रतिनिधि, पीरामल स्वास्थ्य के टीम लीड के द्वारा जिला मे संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी गई। सी 3 द्वारा परिवार नियोजन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई वहीं जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी ने आगामी 10 फरवरी से होने वाले फाइलेरिया नियंत्रणार्थ “सर्वजन दवा सेवन ” कार्यक्रम के लिए मुखियागण को आगे आने का आह्वान करते हुए फाइलेरिया के कारण, लक्षण, इससे बचाव, उपचार तथा इस हेतु जिला द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दृश्य श्रव्य माध्यम से विस्तार मे जानकारी दी। सभी मुखिया ने क्विज सेशन मे उत्साहपूर्ण भाग लिया और अंत में “10 फरवरी से दवा खाएं ,फाइलेरिया से मुक्ति पाने” के जयघोष के साथ पोस्टर डिस्प्ले भी किया। सिविल सर्जन ने सभी मुखिया से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खोलने एवं इसे सुचारू रूप से चलाने तथा अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों आगे बढ़कर सहयोग की अपील की।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़ी और फाइलेरिया रोग से प्रभावित रानी ने एमएमडीपी किट और व्यायाम से स्वयं को हुए लाभ के बारे में जनप्रतिनिधियों को बताया। इसके अलावे रानी फाइलेरिया से बचाव एवं उपचार के लिए प्रेरित कर रही हैं। डॉ रविंद्र ने बताया कि चेरौत, बोखरा, सुरसंड, सुप्पी, परिहार के जनप्रतिनिधि कल की ट्रेनिंग में भाग लेंगे। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के कारण बुधवार को बथनाहा के कुछ जनप्रतिनिधि आज हिस्सा नहीं लें पाए वह गुरुवार को उन्मुखीकरण में हिस्सा लेंगे।
मौके पर सीएस के अलावे जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, मुखियागण, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।