सीतामढ़ी : स्कूलों में बूथ लगाकर खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
कुल 17 दिनों का होगा एमडीए अभियान, अभियान के दौरान प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग
सीतामढ़ी। आगामी 10 फरवरी से जिला के सभी प्रखण्डों मे फाईलेरिया नियंत्रणार्थ ” सर्वजन दवा सेवन “कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, शहरी क्षेत्र के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं प्रतिरक्षण कार्यालय के कर्मी, सभी भीबीडीएस, पिरामल स्वास्थ्य के सदस्यों सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रश़िक्षण के दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने फाईलेरिया नियंत्रणार्थ सर्वजन दवा सेवन की आवश्यकता, तथा शत प्रतिशत आच्छादन हेतु व्यापक सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने तथा इसके अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ यादव ने बताया कि इस वर्ष प्रथम तीन दिन विद्यालय में बूथ लगाकर सभी स्कूल के विद्यार्थियों को दवा खिलाई जायेगी।
इसके अलावे सभी सरकारी अस्पतालों में भी बूथ लगाकर दवा खिलाई जाएगी। इन जगहों के अलावे सीमा सुरक्षा बल के शिविरों, आवासीय विद्यालयों सहित वैसी जगहें जहां वृहत जन समूह एकत्र होते हों बूथ लगायी जाएगी। इसके बाद 14 दिनों में आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर सभी योग्य लाभार्थियों ( 2 वर्ष से छोटे बच्चें, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) को दवा खिलायेंगी।
इसका दैनिक पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण भी किया जायेगा तथा बीसीएम एवं एम एण्ड ई द्वारा ‘सुकृतया’ एप पर रिपोर्टिग भी किया जायेगा। डॉ यादव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इस वर्ष सभी पंचायत के मुखियागण को भी प्रशिक्षित किया गया है जिसका लाभ अवश्य मिलेगा।