जवाहर नवोदय विद्यालय नवानगर में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए एलुमनी मीट का समारोह पूर्वक किया गया आयोजन
नवानगर। रविवार को नवानगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय से पढ़ चुके पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का एलुमनी मीट समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से पास कर चुके छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन की तरफ से आमंत्रित किया गया था। इस विद्यालय से पास हो चुके सभी छात्र-छात्राएं अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे। उनके पहुंचने के पश्चात उनके जलपान का प्रबंध किया गया था।
इसके तत्पश्चात एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य ने सब खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से किया। दोपहर के समय सभी छात्र-छात्राओं ने भोजन ग्रहण किया। शाम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य महोदय कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर उनके साथ राजेश जायसवाल (टीजीटी गणित), राधा मोहन सर, योगेश द्विवेदी, सरोजा छेत्री सहित भूगोल के सबके चहेते शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नेपाली डांस रहा जिसको कक्षा 9 की माइग्रेशन छात्रों ने काफी रोचक और मनमोहन ढंग से प्रस्तुत किया। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनुष्का,प्रीति, रूपा, मोक्षदा, राधा, काव्या, नेहा और आकांक्षा, जया, रानी श्रुति और श्रुति के साथ शैलवी ने अपने कला से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा विजया लक्ष्मी और छात्र अतुल कुमार ने किया। पूर्ववर्ती छात्राओं बिहिया नवोदय के छात्र छात्रों ने भी बढ़-चढ़के हिस्सा लिया। बिहिया नवोदय के संतोष कुमार सहित अन्य ने अपनी सशक्त सहभागिता सुनिश्चित की। डुमरांव नवोदय के प्रथम बैच के छात्र सोनू कुमार वर्मा ने डुमरांव के साथ-साथ नवानगर के नवोदय में बिताए गए अपने सुनहरे फलों को याद किया तथा छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिभा का सही उपयोग कर जीवन में आगे बढ़ाने की सलाह दी।
इसके साथ ही विद्यालय के अन्य पूर्ववर्ती छात्र सौरभ कुमार ने एक सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने रोचक साहित्यिक भाषण में विज्ञान, कला, तकनीक इत्यादि का समावेश कर अपने अनुभव को साझा किया तथा समस्त छात्र छात्राओं को यह समझाया की पढ़ाई ही उनका मुख्य अस्त्र है। वह अपने मेहनत के बल पर नवोदय जैसे उत्कृष्ट संस्थान में बहुत अच्छा कर सकते हैं। यहां उनको सीखने के लिए समस्त सुविधाएं और एक बहुत ही सकारात्मक माहौल मिला है।
इसका उपयोग कर वह जीवन में सफलता के उच्चतम शिखर को हासिल कर सकते हैं। पटना उच्च न्यायालय में वकील के रूप में कार्यरत विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र कृष्णकांत पांडे ने भी अपने अनुभवों को साझा किया तथा उन्होंने फरवरी में आयोजित होने वाले बिहार नवोदय समागम में भी सारे पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया। बिहार प्रशासनिक सेवा में कार्यरत विद्यालय के अन्य पूर्ववर्ती छात्र क्रांति कुमार ने भी विद्यालय में अपने पढ़ाई के दोनों को याद करते हुए अनेक यादगार पलों को वर्तमान छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया।
विद्यालय के अन्य पूर्ववर्ती छात्र मनोज पटेल, अभय सिंह, आनंद कुमार, सुल्तान अंसारी, दयानंद कुमार ने अपने अनुभव द्वारा सबको प्रेरित करने की कोशिश की। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्राओं में वंदना कुमारी आकांक्षा राज ने भी विद्यालय के अनुभवों को साझा किया। अंत में छात्रों ने अपने गुरुजनों को एक प्रतीक चिह्न दिया इसके प्रति उत्तर में नवोदय विद्यालय ने भी समस्त पूर्ववर्ती छात्राओं को भी एक प्रतीक चिन्ह के द्वारा उनके इस समागम को एक अविस्मरणीय पल बना दिया।