नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

अगलगी को काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह मुस्तैद, जिले में 99 फायर मैन की तैनाती

अविनाश पांडेय। बिहारशरीफ। अग्निशमन विभाग पर अगलगी को काबू करने को लेकर पूरी तरह तैयार है. विभाग के स्तर से पूरे जिले में 99 फायर मैन की तैनाती की गयी है.अमूमन अगलगी की ज्यादातर घटनाएं 15 मार्च से 15 जून तक घटने की संभावना रहती है. इससे पूर्व अग्निशमन विभाग द्वारा अपनी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि आम लोगों को आग की घटनाओं से बचाव को लेकर पिछले दिनों एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

कार्यशाला के माध्यम से बताया गया था कि आग लगने पर क्या करें व क्या नहीं करें. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे जिले में अग्निशमन विभाग के पास 27 अग्निशमन वाहन मौजूद हैं,जो सभी सही हालत में है. जिसमें 20 छोटी व 7 बड़ी गाड़ियां शामिल है.आग बुझाने को लेकर अग्निशमन विभाग के पास पानी की कमी नहीं है. पानी को लेकर अग्निशमन कार्यालय के अलावे,नगर निगम परिसर,सोहसराय पैट्रोल पंप, सरकारी हॉस्पिटल के अलावे अनुमंडल क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण स्थल हैं,जहां से पानी की व्यवस्था पूरी तरह कर ली जाती है.

अग्निशमन विभाग के पास 20 एमटी फोम से लैस वाहन हैं,इन वाहनों से गैस व ज्वलनशील पदार्थ से लगने वाले आग पर काबू पाया जाता है,जबकि 7 वाहन वाटर वाउजर है.हिलसा,राजगीर व बिहारशरीफ अनुमंडल के लिए हैं इतने अग्निशमन वाहन
बिहारशरीफ अनुमंडल के लिए 7 छोटी व 2 बड़े वाहन हैं.

राजगीर अनुमंडल के लिए 5 छोटी व 3 बड़े वाहन हैं
हिलसा अनुमंडल के लिए 8 छोटी व 2 बड़े वाहन हैं.

पदाधिकारी व चालक की संख्या
1.जिले में फायर मैन की कुल संख्या: 99
2.प्रधान अग्निशमन यानि हवलदार की कुल संख्या:06

3.अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी की कुल संख्या:02
4.सहायक अनुमंडल् पदाधिकारी की कुल संख्या:02

5.सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी की कुल संख्या:02
6.जिला अग्निशमन पदाधिकारी:01

कहते हैं अधिकारी

नालंदा जिले में स्वीकृत पद के हिसाब से फायर मैन सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. कोई भी पद खाली नहीं है. जिले के सभी अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि अगलगी की घटनाओं पर फौरन रेस्क्यू चला कर राहत कार्य प्रदान करना निश्चित करें. आम लोगों से अनुरोध है कि घंटी बजाते हुए सड़क पर दौड़ने वाली अग्निशमन वाहनों को तत्काल रास्ता दें,ताकि वह समय पर निश्चित स्थान पर पहुंचे.


अरविंद प्रसाद,सहायक अग्निशमन पदाधिकारी, नालंदा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *