spot_img

सदर अस्पताल के NQAS प्रमाणीकरण के लिए बनी कार्य योजना  

यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय मानक अनुरूप अस्पताल के सुदृढ़ीकरण हेतु अगली बैठक 23 को होगी 

आठ 8 विभाग हुए चिन्हित, इनमें क़्वालिटी एंड सर्विस बेहतर करने पर है जोर 

मोतिहारी। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक के कार्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय मानक के अनुरूप सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्य योजना बनाई गई। प्रथम चरण में 8 विभागों को चिन्हित कर सर्विस क्वालिटी बेहतर करने की बात की गई।

डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि समस्याओं का समाधान और अस्पताल के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए कमिटी का गठन किया जा रहा है। जिसमें साफ सफाई, इन्फेक्शन से बचाव की व्यवस्था, दवा का इंतजाम करने के साथ ही सभी कमियों में सुधार करने का निर्देश दिया गया है। अगली बैठक 23 जुलाई को होगी।

सदर अस्पताल मोतिहारी की व्यवस्था संतोषजनक है इसमें और बेहतर व्यवस्था एवं सुधार हो यह जिला अस्पताल राज्य में नंबर एक हो इसका सफल प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण हो इसके लिए पीरामल स्वास्थ्य पार्टनर एजेंसी का सहयोग लेकर सफल प्रयास किया जा रहा है।

क़्वालिफाई प्रमाण पत्र के लिए न्यूनतम 70% अंक लाना अनिवार्य

सदर अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के क़्वालिफाई प्रमाण पत्र के लिए न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। इसके लिए सक्षम पोर्टल पर सभी मानकों से संबंधित डाटा को अपलोड करना होता है।

एक्शन प्लान तैयार करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है। एनक्यूएएस के प्रमाणीकरण का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।

मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार, सदर अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार गिरी, एलीशा, अश्विनी, निकिता सहित प्रसव, आईसीयू, पीकू वार्ड, सर्जिकल की एएनएम / जीएनएम, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के जिला प्रतिनिधि सिद्धांत कुमार, ब्लड बैंक इंचार्ज तबरेज आलम, मदन मोहन झा एवम अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें