spot_img

बेतिया : डीएम के नेतृत्व में जिलास्तरीय अधिकारियों का दल पहुंचा ठकराहां प्रखंड

यह भी पढ़ें

विकास योजनाओं की हुई समीक्षा एवं निरीक्षण

डीएम ने अधिकारियों के साथ किया ठकराहां प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण

बेतिया। डीएम दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में जिलास्तरीय अधिकारियों का दल गंडक पार के प्रखंड ठकराहा में पहुंचकर कर वहां विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय, ठकराहा का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के स्थापना, सामाजिक सुरक्षा, नजारत आदि के कार्याे, संचिकाओं एवं अभिलेखों की जांच की। इसके साथ ही कर्मियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और बेहतर तरीके से कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

कार्यालय के सभी संचिका एवं अभिलेख अपडेट रखने का निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न कार्यों से कार्यालय आने वाले व्यक्तियों को बेवजह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। अगर किसी कर्मी द्वारा किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान करने की शिकायत मिलेगी तो तुरंत जांच करायी जायेगी और सख्त कार्रवाई की जायेगी।

शिक्षको की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली

जिलाधिकारी ने इस दौरान विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निरंतर अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को  बेहतर तरीके से कार्यालय का संचालन करने तथा आमजनों के कार्यों का त्वरित गति से नियमानुकूल संपादित करने हेतु निर्देशित किया।

सभी अधिकारियों ने किया अपने-अपने विभागों का निरीक्षण

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिलास्तरीय पदाधिकारियों का दल अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। तदुपरांत प्रखंड सभागार में जिलाधिकारी द्वारा आज के निरीक्षण के दौरान की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई। जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण एवं समीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी। 

जिलाधिकारी में स्पष्ट तौर पर कहा कि आज के इस निरीक्षण का उद्देश्य विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना, लंबित योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए उसे जल्द से जल्द पूरा करना है। उन्होंने कहा की इस तरह का निरीक्षण सभी प्रखंडों में अब औचक किया जाएगा, जहाँ जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रखंडों में पहुँच अपने-अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन ससमय पूर्ण कराएंगे।

हमें मिल जुलकर विषम परिस्थिति का सामना करना होगा

जिलाधिकारी ने ज़ोर देकर कहा कि प्रखंड में जो भी जर्जर भवन है उसे ठीक किया जाना चाहिए। अगर फंड की कमी है तो आप योजना बनाकर भेजे।प्रखंड का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। आपदा को लेकर जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि इस मामले को गंभीरता से लेना होगा और सजग रहने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि हम लोग अभी कठिन समय से गुज़र रहे एक तरफ़ बाढ़ का ख़तरा है दूसरी तरफ़ कटान भी हो रहे हैं। हमारी फ़सलें प्रभावित हो रही है। ऐसे में हमें मिल जुलकर इस विषम परिस्थिति का सामना करना होगा। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता,श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री कुमार रविंद्र, अपर।समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा,

अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री रामानूज सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, डॉ अनुपमा सिंह, विशेष रूप कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित सभी जिलास्तरीय एवं अनुमंडल व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें