spot_img

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर जीएमसीएच बेतिया में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें

बीपी शुगर, व कई प्रकार की जाँच के साथ दवाओं का हुआ वितरण – एनसीडीओ डॉ मूर्तजा अंसारी 

बेतिया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बेतिया जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मूर्तजा अंसारी ने बताया की बीपी शुगर व कई प्रकार की जाँच के साथ दवाओं का हुआ वितरण किया गया साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताए गए।

डॉ अंसारी ने कहा कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य के हित में काम करना सरकार के साथ -साथ समाज की भी नैतिक जिम्मेवारी है। प्रायः देखा जा रहा है की परिवार व समाज में बुजुर्ग के सम्मान में कमी आ रहीं है,जबकि उनकी समय समय पर देखभाल स्वास्थ्य जाँच आवश्यक है। वृद्ध जनो का समाज व परिवार में सम्मान  होना चाहिए।उन्होंने बताया की कई बुजुर्ग मरीज,सांस,ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर के मिलें जिनका निःशुल्क जांच कर चिकित्सकों द्वारा उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। 

बुजुर्गो के लिए सम्मान है जरुरी

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक तिवारी ने कहा की बुजुर्ग हमारे लिए ईश्वर का वरदान होते हैं, जिनके आशीर्वाद से हमारा पालन पोषण होता है, उनके प्रति मन में सम्मान और अटूट प्रेम होना स्वभाविक सी बात है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण होता है, उस अवस्था में उनके साथ होना, जब वे असहाय और अक्षम होते हैं। यही उनके प्रति हमारे प्रेम और सच्ची श्रद्धा होती है। भले ही समयाभाव में यह हमेशा संभव न हो, लेकिन इस एक दिन हम उनके प्रति जितने समर्पित हो सकते हैं होना चाहिए, क्योंकि उन्हें सिवाए प्रेम के और कुछ नहीं चाहिए।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें