नालंदा : आंकड़े बताते हैं कुछ अलग कहानी, इस बार ठंड में नहीं चली चोरों की मनमानी

— जिले में गृहभेदन व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस की मेहनत लायी रंग
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की अगुवाई वाली टीम की फील्डिंग का क्षेत्र रक्षण का परिणाम है कि नालंदा जिले में गृहभेदन व चोरी की घटनाएं कम प्रतिवेदित हुई। अमूमन इस तरह की घटनाएं ठंड के सीजन में ज्यादा घटती हैं। बीते ठंड माह में ऐसी वारदातें दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सकी। बेशक इसका श्रेय नालंदा पुलिस को जाता है।
नालंदा पुलिस ने ठंड से पहले ही एक प्लान तैयार किया था। जिसमें शहर के वैसे स्थान को रेखांकित किया गया था जहां गृहभेदन एवं चोरी की वारदातों में संलिप्त रहने वाले अपराधी गैंग तैयार कर वारदातों को अंजाम दिया करते थे। जानकारी के अनुसार ऐसे स्थानों से 100 से अधिक चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
इसके अलावे गृहभेदन व चोरी की घटनाओं के मामले में जेल की हवा खा चुके लोगों पर भी पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने पैनी नजर रखी। नालंदा पुलिस इसके लिए स्पेशल ड्राइव चलाकर निर॔तर ऐसे अपराधियों की हर एक साजिश को नाकाम करने में जुटी है।
अभी पिछले दिनों नालंदा जिले के चेरो ओपी क्षेत्र से लूटी गई एशियन पेंट से भरी एक पिकअप वैन को घटना के महज 2 घंटे के भीतर ही पुलिस ने पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी विगहा गांव के समीप से बरामद किया और इस वारदात में शामिल पांच कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी भी की। नालंदा पुलिस की यह कार्रवाई निस्संदेह कानून व्यवस्था के प्रति अपने कर्तव्य को दर्शाता है।
आंकड़े बताते हैं कुछ अलग कहानी,
पिछले 6 माह में गृहभेदन व चोरी के शीर्ष का तुलनात्मक आंकड़ा
अक्टूबर 2023 में 25 गृहभेदन,जबकि चोरी 26
नवंबर 2023 में 27 गृहभेदन,जबकि चोरी 55
दिसंबर 2023 में 21 गृहभेदन,जबकि चोरी 50
जनवरी 2024 में 17 गृहभेदन,जबकि 62 चोरी
फरवरी 2024 में 24 गृहभेदन,जबकि 56 चोरी
मार्च 2024 में 21 गृहभेदन,जबकि 49 चोरी
इस हिसाब से अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक गृह भेदन की कुल 135 घटनाएं घटी जबकि चोरी की कुल घटनाएं 340 प्रतिवेदित हुईं हैं।
अक्टूबर 2024 में 16 गृहभेदन,जबकि 55 चोरी
नवंबर 2024 में 16 गृहभेदन,जबकि 60 चोरी
दिसंबर 2024 में 21 गृहभेदन,जबकि 55 चोरी
जनवरी 2025 में 24 गृहभेदन,जबकि 50 चोरी
फरवरी 2025 में 15 गृहभेदन,जबकि 51 चोरी
मार्च 2025 में 16 गृहभेदन,जबकि 49 चोरी
आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच गृहभेदन की कुल घटनाएं 108 प्रतिवेदित हुई। जबकि चोरी की घटनाओं का आंकड़ा 320 रहा। इस हिसाब से देखा जाए तो वर्ष 2023 में कुल 823 कांड प्रतिवेदित हुई। जबकि वर्ष 2024 में कांड का आंकड़ा 530 तक रहा। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में वाहन चोरी में 293 कांड में कमी के संकेत हैं।
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
अमूमन गृहभेदन एवं चोरी की घटनाएं ठंड के दिनों में ज्यादा प्रतिवेदित होती थी। इस बार ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर नालंदा पुलिस की ओर से एक प्लान तैयार किया गया। तैयार प्लान में वैसे चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई जो इन घटनाओं में शामिल रहते थे। नालंदा पुलिस का इंटेलिजेंस विंग इसके लिए खास तौर लगाया गया। जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों को इससे संबंधित विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।
भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक,नालंदा