जिले में प्रखंड अंतर्गत चयनित दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सप्ताह में तीन दिन होगा टीकाकरण, हुआ शुभारंभ
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरान सराय व लाखन डिहरा में तीन दिन टीकाकरण करने को लेकर रविवार को प्रथम दिन उद्घाटन समारोह पूर्वक हुआ. प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और वृहस्पतिवार को टीकाकरण होगा. बिहार सरकार राज्य की जनता तक टीकाकरण की सुविधा पहुंचने के लिए सभी प्रत्येक प्रखंड में दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर बना कर यह सुविधा शुरू कर दी.
ऐसा इसलिए ताकि टीकाकरण के लिए कहीं जाना न पड़े और जनता को उनके प्रखंड में टीकारण की सुविधा मिल जाए.राज्य सरकार का वेलनेस सेंटर खोलने का उद्देश्य राज्य में पूर्ण टीकाकरण का 95 प्रतिशत आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त करना है. इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए राज्य सरकार तीव्रता से कार्यरत है, ताकि प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिलाएं आवश्यक टीकाकरण सेवाओं से वंचित न रहें.
टीकाकरण का फूल प्रूफ प्लान राज्य सरकार ने बना लिया है. अगर चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी कोई टीकाकरण नहीं करवा पता है तो वैसे लोगों को आशा या उत्प्रेरक कर्मियों के माध्यम से टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टीकाकरण सेवाओं से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे.पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब सप्ताह में 3 दिन यानी सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण होगा.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सरकार की ओर से दी जाने वाली नियमित टीकाकरण संबंधित सभी टीके उपलब्ध रहेंगे. टीकाकरण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आशा कार्यकर्ता या निःशुल्क नम्बर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है.जानकारी के अनुसार, नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 15 सितंबर से टीकाकरण हो, उद्घाटन हुआ.
यह कदम टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत बनाने और गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है. बीसीएम ने कहा कि समाज के आखिरी पायदान के लाभुकों को संपूर्ण टीकाकरण के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है, ताकि शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीकाकृत किया जा सके.
उद्घाटन के दौरान पीएचसी प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम अक्षय कुमार, सीएचओ पूर्णिमा सिंह, एएनएम चिंता कुमारी, आशा फैसिलिटेटर उर्मिला, आशा कर्मी पुनम, राजकुमारी, चंद्रा, नैनतारा, मंजू, सुजाता, ललिता सहित अन्य उपस्थित रहें.