डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक
बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक संयुक्त कृषि भवन के सभागार में की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बक्सर जिला में कहीं से भी उर्वरक की कमी के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उर्वरक विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखी जाय एवं जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक की कालाबाजारी पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाय, ताकि कृषकों को उचित मूल्य पर समय से उर्वरक उपलब्ध कराया जा सकें।
कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता, गंगा पम्प नहर चौसा द्वारा अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत पानी की समस्या कहीं से परिलक्षित नहीं है। अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध कराई जा रही है।
निकृष योजना की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, गंगा पम्प नहर चौसा को निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि नलकूपों को चालू कराने हेतु विभाग से सम्पर्क स्थापित कर विद्युत विभाग को यथाशीध्र राशि उपलब्ध कराई जाय।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता गंगा पंप नहर चौसा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।