डुमरांव. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में निपुण विहार दिवस, बच्चें और शिक्षक को साथ भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य द्वारा किया गया. उन्होने कहां कि वर्ग 3 से 9 वर्ग तक के बीच के बच्चों के सीखने की आवश्यकता और कौशल संवर्धन करना है. बच्चों में बेहतर साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान कौशल के लिए राष्ट्रीय पहल निपुण की शुरुआत की गई थी.
वरीय व्याख्याता नवनीत कुमार सिंह ने कहां कि इसका उद्देश्य देश के बच्चों को उनकी प्रारंभिक शिक्षा में सशक्त बनाना है, जिससे वे न केवल अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि समाज में अपने स्थान को भी मजबूत बना सकें. आईपीईएल के जिला समन्वयक प्रियंका पंडित और व्याख्याता डॉ संगीता कुमारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया.
बच्चों और शिक्षक को संबोधित करते हुए प्रियंका पंडित ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रारंभिक अवस्था के बच्चों में समझने के साथ पढ़ने और संख्यात्मक दक्षता विकसित करने पर जोर देता है. बच्चों के सर्वांगीण विकास, सक्षमता और कौशल संवर्धन वर्ष 2026 तक पूरा कर लेना है.
इसके तहत सभी शिक्षकों, बच्चों को निपुण बनाने के लिए एफएलएन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि शिक्षक दक्ष होंगे तो बच्चों में ज्ञान कौशल का विकास होगा. इस अवसर पर संस्थान के सभी व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मी और सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहें.