मुख्य सचिव ने सभी डीएम के साथ स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत चल रहे कार्यों के प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक
बक्सर : बिहार सरकार के मुख्य सचिव, आमिर सुबहानी के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत चल रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. उक्त बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-मिशन निदेशक श्री राहुल कुमार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विशेष कार्य पदाधिकारी-सह-राज्य समन्वयक श्री राजेश कुमार, सभी जिले के जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं जिला समन्वयक/सलाहकार ने भाग लिया.
बक्सर जिला के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 97 ग्राम पंचायतो के शत प्रतिशत ग्राम पंचायतो से उपयोगिता शुल्क का संग्रहण किया जा रहा है, अब तक कुल तेईस लाख इकहतर हजार दो सौ पचास रुपये का संग्रहण ग्राम पंचायतो के द्वारा किया गया है, जो प्रति ग्राम पंचायत 24446 रुपये के दर से प्राप्त हुआ है. 97 ग्राम पंचायतो के दो लाख अठ्ठारह हजार पाँच सौ दस परिवारों में से केवल एक लाख इकतालीस हजार छःसौ इकहतर परिवारों से उपयोगिया शुल्क संग्रह किया गया है.
विगत दो माह में 79127 नये परिवारों ने उपयोगिता शुल्क देना शुरू किया है, केवल 32.2 प्रतिशत परिवार ने उपयोगिता शुल्क देना प्रारम्भ किया है. बैठक में ग्राम पंचायतो में प्रत्येक घर से कचरे का उठाव सुनिश्चित कराते हुए शेष बचे परिवारों से उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु सघन व्यवहार परिवर्तन अभियान चलाने, उपयोगिता शुल्क संग्रहण कैम्प लगाने एवं जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर उपयोगिता शुल्क संग्रहण में अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया.
कचरा प्रसंस्करण इकाई के निर्माण की प्रगति के समीक्षा में पाया गया कि 136 ग्राम पंचायतो में से केवल 76 ग्राम पंचायतो में निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विगत दो माह में 22 कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया है। 19 ग्राम पंचायतो में कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण प्रगति पर है एवं 41ग्राम पंचायतो में कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा सका है.
बैठक में नवम्बर माह में अभियान चलाकर 24 कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. कचरा से धन प्राप्ति की समीक्षा में पाया गया कि जिले में निर्मित 77 कचरा प्रसंस्करण इकाई में से 43 कचरा प्रसंस्करण इकाई के द्वारा 17864 किलो कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 7332 किलो कम्पोस्ट 04 रुपये के दर से बेचा गया है। 20031 किलो प्लास्टिक का संग्रह किया गया. जिसमें से 6500 किलो प्लास्टिक को 16 रुपये के दर से बेचकर एक लाख पाँच हजार तीन सौ रुपये प्राप्त हुआ.
मुख्य सचिव के द्वारा कम्पोष्ट खाद के उत्पादन में अपेक्षित प्रगति लाने एवं प्लास्टिक अपशिष्ट को उच्च मूल्य पर विक्रय करने का निदेश दिया गया. मल युक्त कीचर प्रबंधन यूनिट जो राज्य के 10 जिलों में स्थापित कि जानी है जिसमें से बक्सर जिला में भी एक यूनिट कि स्थापना जल्द से जल्द कराने का निदेश दिया गया-