नालंदा में उद्घोषित अपराधी सहित 63 गिरफ्तार, गिरफ्त में आया शहर के टॉप-टेन में शुमार अमन

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। अपराध पर अंकुश लगाने की हर एक कोशिश के बीच नालंदा पुलिस ने अपने विशेष अभियान के दौरान जिले से उद्घोषित अभियुक्तों सहित 63 की गिरफ्तारी की है। जिसमें बिहार शरीफ शहर के टॉप 10 में शामिल अमन भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर 18 अप्रैल 2025 को चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने यह सफलता अर्जित की है शस्त्र अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ला निवासी पप्पू यादव के पुत्र अमन की गिरफ्तारी की गई।
इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अमन पर कई विभिन्न धाराओं में नो कांड अंकित है वह काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर नगर थाने की पुलिस द्वारा सपा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में सारे थाने की पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त दो सगे भाई संतोष कुमार व विक्रम कुमार की गिरफ्तारी की।
जबकि इसी मामले में तीसरा अभियुक्त रुदल पासवान भी गिरफ्तार हुआ है। इसी तरह विशेष छापेमारी अभियान के दौरान नालंदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास में तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जबकि शराब के कांड में 25 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई वाहन चेकिंग के दौरान 228 वहां से 2,47,500 रूपए फाइन के तौर पर वसूले गए।