वैशाली : परिवार नियोजन में बेहतर कार्य के लिए 62 स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

फरवरी माह में आयोजित पखवाड़े में बंध्याकरण और नसबंदी में दूसरे नंबर पर जिला 

डीसीएम, डीपीएम और डीपीसी भी हुए सम्मानित 

वैशाली। पिछले एक वर्ष में आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़ा और जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए किए गए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास को शनिवार को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में जिले के 62 स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन में जिले की स्थिति को बेहतर किए जाने में यहां के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान है। 

जिन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लेकर सबसे बेहतरीन कार्य किए उन्हें सम्मानित किया गया है। इससे उनमें कार्य के प्रति सकारात्मकता और कर्तव्य बोध बढ़ेगा। मालूम हो कि 62 लोगों में डीसीएम निभा रानी सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज और डीपीसी को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। 

- Advertisement -

नसबंदी और बंध्याकरण में पाया दूसरा स्थान

डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि फरवरी माह में आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान जिले ने बंध्याकरण और नसबंदी में दूसरा स्थान पाया है। जिले में फरवरी माह के दौरान जहां 109.7 प्रतिशत के साथ 2215 बंध्याकरण किया। वहीं लक्ष्य के विरूद्ध 66 प्रतिशत नसबंदी कर दूसरे स्थान पर रहा। सम्मान समारोह के दौरान सिविल सर्जन के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें