BREAKING NEWS
डायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजनडुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षणबक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का शांतिपूर्ण माहौल में घोषित हुआ अंतिम परिणामबाल दिवस पर बच्चों में उत्साह, विद्यालय परिसर में पूरे दिन रही रौनकमो. एहतेशाम ने संभाला प्रधान शिक्षक का प्रभार, प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई को मिला नया नेतृत्वउत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्तविद्यालय से बच्चों को जोड़ने की पहल, खम्हार में 7 दिवसीय अभियान शुरूडुमराँव SDM राकेश कुमार ने Strong Room व Counting Hall का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोरमध्य विद्यालय कोआही के बच्चों और शिक्षिका ने घर-घर जाकर दिया मतदान का संदेश
No menu items available
BREAKING
डायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजनडुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षणबक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों का शांतिपूर्ण माहौल में घोषित हुआ अंतिम परिणामबाल दिवस पर बच्चों में उत्साह, विद्यालय परिसर में पूरे दिन रही रौनकमो. एहतेशाम ने संभाला प्रधान शिक्षक का प्रभार, प्राथमिक विद्यालय डीहटोल इनाई को मिला नया नेतृत्वउत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान : स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को मिला प्रोत्साहनसिवान में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजनऐतिहासिक मतदान : बेला रिकाबगंज बूथ पर 85.4 प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र के पर्व में उमड़ा उत्साहबक्सर में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को, चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीक
2 days ago
जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्न
2 days ago
नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
2 days ago
अशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
3 days ago
डुमरांव को गड्ढामुक्त बनाने की तैयारी तेज, नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने किया मुख्य सड़कों का निरीक्षण
5 days ago
Advertisement

वैशाली : 60 बच्चों को मिली अब तक जिंदगी, 10 फिर अहमदाबाद को रवाना

बाल हृदय योजना के तहत होता है निःशुल्क उपचार, अब तक 48 बैच में उपचार को जा चुके हैं बच्चे...

बाल हृदय योजना के तहत होता है निःशुल्क उपचार, अब तक 48 बैच में उपचार को जा चुके हैं बच्चे

वैशाली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना राज्य के आर्थिक रूप से गरीब ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायिनी है। इसके तहत वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंड की आरबीएसके टीम द्वारा जीरो से 18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य जाँच आंगनवाड़ी केंद्र और सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों मे जाकर किया जाता है।

इसी का परिणाम है कि पूर्ण इलाज और स्वस्थ होने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हो रहे है और बच्चों क़ो नया जीवन मिल रहा है। अब तक 60 बच्चों का सफल ऑपरेशन हुआ है और उन्हें जीवनदान मिला है, जिसमे 10 बच्चों का आईजीआईसी पटना, 2 का आईजीआई एम्स, पटना और 48 का श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद मे ऑपरेशन किया गया है जो कि बिल्कुल निशुल्क हुआ है।

 आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अशोक कुमार और डीइआईसी प्रबंधक-सह-समन्वयक डॉ शाइस्ता इब्राहिम जिलानी ने बताया कि जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या है जिसका निदान समय होते नहीं किया गया तो बच्चे कि जान भी जा सकती है। पीड़ित बच्चे का बाल हृदय योजना के तहत निशुल्क इलाज कराया जाता है। बच्चे और अभिभावक के हवाई जहाज से आने- जाने, रहने और खाने-पीने का खर्च सरकार वहन करती है।

वैशाली जिला से नवंबर माह 2023 मे जिला के विभिन्न प्रखंडो से 10 बच्चे (आयुष कुमार -राघोपुर, अक्षय कुमार- हाजीपुर, निशरत खातून – पटेढ़ी बेल्सर, देवराज कुमार – हाजीपुर, आयत परवीन- लालगंज, हिमांशु कुमार – हाजीपुर, रौशनी कुमारी- महुआ, शना परवीन- पातेपुर, मोहम्मद सैफान- चेहराकाला और मोहम्मद शयान अंसारी- महुआ क़ो आरबीएसके चलन्त चिकित्सा दल द्वारा स्क्रीनिंग के उपरांत आईजीआईसी पटना के शिविर में जाँच के दौरान आए चिकित्सकों के टीम द्वारा चिन्हित कर श्री सत्य साईं ह्रदय अस्पताल अहमदाबाद ऑपरेशन के लिए 48 वा बैच में भेजा गया है।

बच्चों को सिविल सर्जन वैशाली डॉ श्यामनंदन प्रसाद और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने हरी झंडी दिखा कर 102 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली से ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ अहमदाबाद रवाना किया। साथ ही मौक़े पर अस्पताल अधीक्षक डॉ हरी प्रसाद, एसएनसीयू इंचार्ज डॉ अजय लाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितुराज, डीडीए सूचित कुमार और डीसीएम निभा रानी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

अभय कुमार

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top