बक्सरबिहार

50 लाख की लागत से सड़क, पुस्तकालय, वाचनालय, स्मृति भवन, मूर्ति, पंचवटी बगीचा का होगा निर्माण

‘राजनीति के अजातशत्रु’ थे कैलाशपति मिश्र, युगों तक रहेंगे प्रेरणा स्रोत : अश्विनी चौबे

बक्सर बीजेपी कार्यालय में हुआ हवन पूजन

बक्सर. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर भाजपा कार्यालय में बिहार भाजपा के भीष्म पितामह श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके कार्यों को याद किये।
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि ‘राजनीति के अजातशत्रु’ थे। वे युगों तक याद किए जाएंगे। हम सभी के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

उनकी याद में कार्यालय परिसर में पंचवटी बगीचा, मूर्ति लगेगा। सड़क का नामकरण कर दिया गया है। बीजेपी कार्यालय की तरह जाने वाली सड़क 30 लाख की लागत से बनेगी। साथ ही उनके पैतृक गांव दुधारचक के विकास व उनकी यादों को चिरकाल तक याद रखने के लिए गाँव में भव्य प्रवेश द्वार, पुस्तकालय, वाचनालय, स्मृति भवन, संग्रहालय आदि के संकल्प पूजन हुआ।

इस पर 20 लाख खर्च किया जाएगा। संसदीय कोष से सभी योजनाओं पर कुल 50 लाख राशि निर्धारित की गई है। कार्यालय परिसर में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे अपने निजी कोष से प्रवेश द्वार पर कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा लगाएंगे।

इस मौके पर हवन पूजन में उनके परिजन पूर्व विधायक दिलमणि देवी जी व अन्य परिवार तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने स्व. कैलाशपति मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित सभी को नमन किया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह उर्फ भोला सिंह, निर्भय राय, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *