
मधेपुरा। जिले का 45वां स्थापना दिवस मंगलवार को कला भवन, मधेपुरा में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मधेपुरा की सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और शिक्षा के क्षेत्र में उसकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
स्थानीय कला और संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन
जिला सांस्कृतिक पदाधिकारी आम्रपाली भारद्वाज के नेतृत्व में बच्चों के बीच चित्रकला और हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मधेपुरा की ऐतिहासिक गाथा, रहन-सहन और शिक्षा में इसके योगदान पर विशेष चर्चा की गई।
हस्तशिल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्रा सम्मानित
हस्तशिल्प प्रतियोगिता में सक्षम चौरसिया, मध्य विद्यालय हरेली तथा साक्षी सुमन, एसबीजेएस उच्च विद्यालय उदाकिशुनगंज की प्रतिभा को सभी ने सराहा। दोनों छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया, जिसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शुभकामनाओं का लगा तांता
सक्षम और साक्षी को सम्मानित किए जाने पर जिले भर से बधाइयों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में अभिषेक कुमार (डीपीओ), अंकित दास, सईद अंसारी (डीओ), डॉ. श्रीकृष्ण कुमार (अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ), डॉ. अरुण कुमार (प्रांतीय सचिव), शैलेश कुमार चौरसिया (जिला कोषाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ), आशीष कुमार (प्रधान सचिव), अवधेश कुमार (अध्यक्ष), रंजना कुमारी (जिला प्रतिनिधि), अमृता कुमारी (अनुमंडल पार्षद),
ललन कुमार, दीनबंधू, प्रतिमा कुमारी, हिरा भारती, संजय, मिथिलेश कुमार, रविंद्र कुमार, विजय कुमार पासवान, शंजय दास, डॉ. संजीव सिंह (एमएलसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र), डॉ. दिलीप जायसवाल, एमएलसी ललन कुमार सर्राफ, एमएलसी सुनील कुमार, विधायक चंद्रहास चौपाल, नरेंद्र नारायण यादव (उपाध्यक्ष, बिहार विधानसभा), सांसद दिनेश चंद्र यादव तथा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल रहे। सभी ने पुरस्कृत छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
भव्य आयोजन में सभी वर्गों की भागीदारी
इस आयोजन को सफल बनाने में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, जिला सांस्कृतिक पदाधिकारी आम्रपाली भारद्वाज, विधायक चंद्रहास चौपाल, स्काउट के जिला प्रभारी डॉ. जय कृष्णा यादव, प्रेमलता कुमारी, संजय क्रांति, पूजा कुमारी, नंदन कुमार, मोहम्मद असलम तथा समाजसेवी शौकत अली की प्रमुख भूमिका रही।
नवाचार और परंपरा का सुंदर संगम
जिला स्थापना दिवस न केवल जिले की उपलब्धियों को रेखांकित करने का अवसर रहा, बल्कि बच्चों और युवाओं में रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने वाला एक प्रेरणास्रोत भी साबित हुआ। इस आयोजन ने मधेपुरा के सांस्कृतिक और शैक्षिक वातावरण को और समृद्ध किया।
