बिहारशिवहरस्वास्थ्य

शिवहर – 12 दिनों में लक्ष्य के 38 प्रतिशत लोगों ने खाई दवा: डॉ सुरेश राम

मंडल कारा में कैदियों ने खाई फाइलेरिया की दवा 

लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के आदेश 

शिवहर। जिले ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान में अच्छी दिलचस्पी दिखाई है। 10 फरवरी से शुरू हुए कार्यक्रम में अब तक कुल 12 कार्य दिवसों में लक्ष्य के 38 प्रतिशत लोगों ने दवा का सेवन किया है।

जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुरेश राम ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे सर्वजन दवा अभियान के तहत पहले तीन दिन स्कूलों में बूथ लगाकर दवा का सेवन कराया गया था। अभी तक लगभग 2 लाख 97 हजार लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है।

दवा खाने से मना करने वालों को समझा कर दवा खिलाई जा रही है। दवा खिलाने के बाद रिपोर्टिंग सही से हो इसके लिए भी प्रत्येक प्रखंड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी यह निदेशित कर दिया गया है कि वे लगातार क्षेत्र का परिभ्रमण व मॉनिटरिंग करते रहें ताकि अभियान की गति पर कोई असर न पड़े।

डॉ राम ने बताया कि एमडीए/आइडीए की दवा को खाली पेट नहीं खाना है। वहीं दो साल से कम  उम्र के बच्चे, गर्भवती स्त्री और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को भी यह दवा नहीं खानी है।

मंडल कारा में 42 बंदियों ने खाई दवा

पीरामल के प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने बताया कि सर्वजन अभियान के तहत शिवहर में मंडल कारा के 180 बंदियों और 42 कर्मियों को दवा का सेवन कराया गया।

वहीं डॉ सुरेश राम ने फाइलेरिया के बारे में बंदियों और वहां स्थित पुलिसकर्मियों को बताया। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुरेश राम, डीएल मो. सुहैल अहमद, पीरामल के प्रभाकर कुमार, पीसीआई से अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *