मोतिहारी : 3 हजार 2 सौ कैदियों ने किया सर्वजन दवा का सेवन 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मोतिहारी। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के दौरान केंद्रीय मंडल कारा मोतिहारी में जेल अधीक्षक सहित 3 हजार 2 सौ कैदियों एवं 200 से ज्यादा कर्मचारियों व अधिकारियों को फाइलेरियारोधी दवा खिलायी गई। जेल अधीक्षक विधु कुमार व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सहयोग से कैदियों को डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। दवा सेवन कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी जेल, डॉ आलोक कुमार, पीसीआई डीसी मनोज कुमार, भिडिसीओ धर्मेंद्र कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने दवा सेवन के फायदे बताते हुए कैदियों को दवा खिलाए जाने में सहयोग किया।

मॉप अप राउंड की अवधि बढ़ी

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने जिले में फाइलेरिया नियंत्रणार्थ सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में बताया कि सिर्फ 24 को चलने वाले मॉप अप राउंड की अवधि अब बढ़कर 2 मार्च तक कर दिया गया है।

फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए जरूरी है सर्वजन दवा का सेवन

डॉ शर्मा ने कहा कि फाइलेरिया जैसे गम्भीर रोग से बचाव के लिए सर्वजन दवा का सेवन जरूरी है। उन्होंने बताया कि सर्वजन दवा का सेवन कर मंडल कारा के कैदी अब सुरक्षित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दवा सेवन करने को टीम फाइलेरिया की दवाओं के साथ जिला कारागार में पहुंची। वहां पर कैदियों, कर्मचारियों व अधिकारियों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। कैदियों को दवा खिलाने से पहले इस बात की पड़ताल की गई कि दवा खाने वालों में कोई खाली पेट या गंभीर रोग से पीडित न हो।

लगातार 5 वर्ष दवा सेवन कर हो सकते हैं सुरक्षित

पीसीआई के डीसी मनोज कुमार, भिडिसीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कैदियों को इस बात की भी जानकारी दी गई कि लगातार पांच साल तक फाइलेरिया की दवा खाने के बाद किसी के शरीर में फाइलेरिया के कृमि होते भी हैं तो वह समाप्त हो जाते हैं।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें